आर्य समाज और जल मंदिर बस्ती का पथ संचलन निकलेगाशिवपुरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस विजयदशमी पर अपना शताब्दी वर्ष पूरा कर रहा है। इस वर्ष में संघ ने पूरे साल के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 2 अक्टूबर दशहरे के दिन पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। शिवपुरी शहर में 2 अक्टूबर को आर्य समाज बस्ती का पथ संचलन कन्या विद्यालय सदर बाजार से प्रारंभ होगा। इसी प्रकार जल मंदिर बस्ती का पथ संचलन गांधी पार्क मैदान से प्रारंभ होगा। यहां पर प्रात: 7:30 बजे से पथ संचलन के लिए सभी स्वयं सेवक पहुंचेंगे। दोनों बस्तियों का पथ संचलन का समापन सदर बाजार स्कूल में होगा।
यह रहेगा आर्य समाज बस्ती का पथ संचलन मार्ग
आर्य समाज बस्ती का पथ संचलन का निर्धारित मार्ग इस प्रकार होगा कि प्रात 8 संचलन प्रमुख मार्गों से निकलेगा जो सदर बाजार स्कूल, हंसविल्डिंग, विद्या देवी वाली गली, आर्य समाज मंदिर, सदर बाजार, टेकरी, सब्जी मंडी, कोर्ट रोड से, माधव चौक गांधी चौक, 14 नंबर कोठी से न्यू ब्लॉक चौराहा से बाल निकेतन वाली गली होते हुए निकाला जाएगा। इसके साथ ही जलमंदिर बस्ती का पथ संचलन रूट इस प्रकार होगा कि गांधी पार्क मैदान से मटका पार्क होते हुए, डीजे कोठी से, विवेकानंद कॉलोनी में प्रवेश पाराशर जिम के आगे से विपिन शुक्ला पत्रकार से पुराने, स्टेशन रोड पर से विष्णु जैमिनी के घर के आगे से, सहगल टेंट के आगे छिब्बर स्कूल के सामने से एडवोकेट गंगवाल के सामने से गांधी कॉलोनी में प्रवेश, जल मंदिर मैरिज हाउस के पास से न्यू ब्लॉक सहस्त्रबाहु चौराहा सादर बाजार स्कूल परिसर में समापन होगा। इस दौरान सभी से आग्रह अपने चित्त परिचितों को आह्वान करके मार्ग में पडऩे वाले स्थान पर भव्य स्वागत संचलन का करें।
आर्य समाज बस्ती का पथ संचलन का निर्धारित मार्ग इस प्रकार होगा कि प्रात 8 संचलन प्रमुख मार्गों से निकलेगा जो सदर बाजार स्कूल, हंसविल्डिंग, विद्या देवी वाली गली, आर्य समाज मंदिर, सदर बाजार, टेकरी, सब्जी मंडी, कोर्ट रोड से, माधव चौक गांधी चौक, 14 नंबर कोठी से न्यू ब्लॉक चौराहा से बाल निकेतन वाली गली होते हुए निकाला जाएगा। इसके साथ ही जलमंदिर बस्ती का पथ संचलन रूट इस प्रकार होगा कि गांधी पार्क मैदान से मटका पार्क होते हुए, डीजे कोठी से, विवेकानंद कॉलोनी में प्रवेश पाराशर जिम के आगे से विपिन शुक्ला पत्रकार से पुराने, स्टेशन रोड पर से विष्णु जैमिनी के घर के आगे से, सहगल टेंट के आगे छिब्बर स्कूल के सामने से एडवोकेट गंगवाल के सामने से गांधी कॉलोनी में प्रवेश, जल मंदिर मैरिज हाउस के पास से न्यू ब्लॉक सहस्त्रबाहु चौराहा सादर बाजार स्कूल परिसर में समापन होगा। इस दौरान सभी से आग्रह अपने चित्त परिचितों को आह्वान करके मार्ग में पडऩे वाले स्थान पर भव्य स्वागत संचलन का करें।
No comments:
Post a Comment