---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 29, 2025

नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष बासित अली की मेहनत रंग लाई, संस्था नागरिक सहकारी बैंक सी से ए ग्रेड में आया



वार्षिक सम्मेलन आयोजित, संस्था नागरिक सहकारी बैंक सी से ए ग्रेड में आया

शिवपुरी। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित शिवपुरी का वार्षिक सम्मेलन गत दिवस रविवार को कर्मचारी भवन परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें बैंक के अध्यक्ष बासित अली, उपाध्यक्ष  अनुराग अष्ठाना, संचालक अशोक भार्गव, संचालक विनय धौलपुरिया, हरवीर सिंह चौहान,  विक्रम सिंह रावत, ओम प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे एवं बैंक के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विशेषज्ञ संचालक रामेश्वर दयाल शर्मा, देवेंद्र जैन पूर्व विशेषज्ञ संचालक तथा डॉक्टर राजेंद्र सिंह सेंगर, बृजेश सिंह तोमर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

बैंक के अध्यक्ष बासित अली द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को फूल माला पहना कर सम्मान एवं स्वागत किया गया। बैठक में बैंक से संबंधित विषयों पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नागरिक सहकरी बैंक के जिन ग्राहकों ने बैंक से लोन लेने के बाद चुकाया नहीं है, ऐसे ग्राहकों की बैंक की एनपीए खातों पर सरफेसी एक्ट के तहत संपत्ति की नीलामी की जाएगी, यह निर्णय बैंक के हित में पारित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष बासित अली और संचालक मंडल एवं बैंक के सीईओ के कार्यों की सराहना की गई जिनके प्रयासों से शिवपुरी का नागरिक सहकारी बैंक सी ग्रेड से ए ग्रेड पर आया। कार्यक्रम के अंत में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष वासिद अली ने आए हुए सभी सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया।

No comments: