पुरूस्कार वितरण समारोह में खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन, स्मृति चिह्न एवं शील्ड प्रदाय कर किया सम्मानितशिवपुरी- गत दिवस नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जसमंत जाटव ने 19 से 21 सितंबर तक शिव रिसोर्ट में हुई तृतीय मध्य प्रदेश टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी विशिष्ट व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शिवपुरी में आयोजित रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजेता खिलाडिय़ों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जसमंत जाटव के अलावा शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक लवलेश जैन, संरक्षक मनीष गुप्ता, अध्यक्ष दिनेश वर्मा, शिवपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला, भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष संजय कुशवाह, सुनील अग्रवाल मोनू, अजय बिंदल, संजीव शर्मा, पुलक अग्रवाल मंचासीन रहे।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि जसमंत जाटव का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंचासीन सभी विशिष्ट अतिथियों को राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार योगदान प्रदान करने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया व रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिव रिसोर्ट में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के भव्य आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सम्मानियों के प्रति आभार प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन राज्य स्तर का होने के बावजूद भी सभी व्यवस्थाएं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से किसी भी स्तर पर कम नहीं थी, पूरे मध्यप्रदेश में शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन राज्य स्तरीय खेल आयोजन में अपनी विशिष्ट पहचान बन चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने अपने उद्बोधन में कहा, शिवपुरी टेबिल टेनिस द्वारा राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में आने की बहुत इच्छा होने के बावजूद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण आना नहीं हो सका, अब जब भी आप आयोजन करेंगे, पूरे समर्पित भाव के साथ में आपके साथ रहूंगा। उन्होंने कहा वैसे भी शिवपुरी में इतना बड़ा खेल आयोजन संभवत और कोई संस्था नहीं करती है, शिवपुरी का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने वाले ऐसे आयोजन में सभी को अपनी सहभागिता आगे बढ़कर निभानी चाहिए। लवलेश जैन द्वारा अमूल्य समय प्रदान करने के लिए सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया।
यह रहे विजेता-उपविजेता
इस दौरान आयोजित गर्ल्स वर्ग अंडर 19 में विजेता-साक्षी कश्यप, उपविजेता-निराली गुप्ता, गर्ल्स वर्ग अंडर-14 विजेता-अवनी वमा, उपविजेता-जानवी कुशवाह, गर्ल्स वर्ग अंडर-11 में विजेता-शिवांशी बड़ाया, बॉयज वर्ग अंडर-19, विजेता-रिपुंजय शर्मा, उपविजेता-संभव जैन, बॉयज वर्ग अंडर-14 में विजेता-माधव कालरा, उपविजेता-जय शर्मा एवं बॉयज वर्ग अंडर-11 में विजेता-मोक्ष जैन व उपविजेता-संभव अरोरा रहे।
No comments:
Post a Comment