---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 26, 2025

नवदुर्गा महोत्सव पर मोहनीश्वरधाम मंदिर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 29 को


चित्रकला एवं डांस की रंगारंग प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को किया पुरूस्कृत

शिवपुरी-शहर के मोहनी सागर कॉलोनी के मोहनीश्वर धाम मंदिर पर शारदीय नवदुर्गा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है मंदिर पर प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी मोहनीश्वर धाम समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता महिला व पुरुषों के लिए अनेक तरह के खेल कराए जा रहे हैं मंदिर पर नित्य भजन कीर्तन भजन संध्या प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंदिर समिति द्वारा सरकार के स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान से प्रेरणा लेकर दिनांक 29/9/2025 सोमवार को शाम श्याम 5 से 7 बजे तक मोहनीश्वर धाम मंदिर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मेडिकल ऑफिसर एवं दंत रोग विशेषज्ञो की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दंत रोगों का परीक्षण किया जाएगा, बीपी शुगर आदि की जांच भी कराई जाएगी। मंदिर समिति ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने की अपील की है।

No comments: