शिवपुरी-शारदीय नवरात्रा के अवसर पर स्थानीय कमलागंज में विराजित मॉं शीतला माता मंदिर में आज 27 सितम्बर को रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आ रहे भजन कलाकार राजा जी एवं नीतूजी गुना से शामिल होकर भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधेंगें। इसके साथ ही यहां आगरा की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। यहां कमलागंज में शीतला माता मंदिर पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे वाली गली में श्रद्धालुओ के द्वारा विराजित की गई है यहां आर्केस्ट्रा भी रहेगी जिसमें लाल ठाकुर कमलागंज एवं उनकी पूरी टीम इस भव्य जागरण को सफल बनाएगी। समस्त धर्मप्रेमीजनों से कमलागंज में शीतला माता मंदिर में आयोजित रात्रि जागरण में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
शिवपुरी-शारदीय नवरात्रा के अवसर पर स्थानीय कमलागंज में विराजित मॉं शीतला माता मंदिर में आज 27 सितम्बर को रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आ रहे भजन कलाकार राजा जी एवं नीतूजी गुना से शामिल होकर भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधेंगें। इसके साथ ही यहां आगरा की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। यहां कमलागंज में शीतला माता मंदिर पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे वाली गली में श्रद्धालुओ के द्वारा विराजित की गई है यहां आर्केस्ट्रा भी रहेगी जिसमें लाल ठाकुर कमलागंज एवं उनकी पूरी टीम इस भव्य जागरण को सफल बनाएगी। समस्त धर्मप्रेमीजनों से कमलागंज में शीतला माता मंदिर में आयोजित रात्रि जागरण में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
No comments:
Post a Comment