---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 25, 2025

श्री श्याम इवेंट्स प्रेजेंट डोलीदा गरबा का भव्य आयोजन





इंदौर और आगरा से आए कलाकारों ने बांधा समां, हजारों लोगों ने लिया आनंद

शिवपुरी-शहर के लिए शारदीय नवरात्रा में भव्य गरबा डांडिया के रूप में श्री श्याम इवेंट्स प्रेजेंट डोलीदा का आयोजन स्थानीय परिणय वाटिका शिवपुरी में किया गया। यहांइ इंदौर-आगरा जैसे दूर-दराज शहरों से आए कलाकारों ने अपनी रोचक प्रस्तुति देकर डांडिया में समां बांधा दिया और अन्य डांडिया में भाग लेने आए प्रतिभागियों को बांधे रखा। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर देर रात तक डांडिया का आनंद लिया।

श्री श्याम इवेंट्स प्रेजेंट डोलीदा गरबा के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक व संचालक अंकित सक्सैना एवं उनकी टीम ने बताया कि आधुनिकता के इस युग में आज भी डांडिया जैसे प्रमुख गरबा नृत्य की डिमांग सर्वाधिक है और इस आयोजन में शहर भर के प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गत दिवस श्री श्याम इवेंट्स प्रेजेंट डोलीदा गरबा का सफल आयोजन स्थानीय परिणय वाटिका में हुआ, जिसमें दूर-दराज शहरों इंदौर और आगरा से आए कलाकार ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां देकर इस भव्य आयोजन में प्रतिभागियों का ध्यानाकर्षण किया और इस गरबा डांडिया डोली दा में 1200 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद लिया। 

इस गरबा डांडिया डोलीदा में शामिल प्रतिभागियों ने बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल और बेस्ट डांडिया के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनोन में आयोजनकर्ता अंकित सक्सेना, रेनू अग्रवाल, आयुष सक्सेना, किरण उप्पल, निकेतन शर्मा, अंशुल सक्सैना और आयुषी सक्सेना, अभिषेक शर्मा, सुभाषिनी आचार्य, मधु कुशवाह, सौम्या अग्रवाल, अनु मित्तल आदि सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाते हुए आनंदित बनाया।

No comments: