---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 9, 2025

पीएम मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के संयोजक बने हेमंत ओझा व सह संयोजक मुकेश चौहान


17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिवपुरी में होंगे विभिन्न कार्यक्रम, बैठक आयोजित

शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसी कड़ी में, शिवपुरी जिले में भी विभिन्न प्रकार के सेवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम कराए जाने के लिए संयोजक के रूप में जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा व सहसंयोजक जिला मंत्री मुकेश चौहान को बनाया है। इसी के साथ टोली में उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, गोपाल पाल, विक्की मंगल, योगेंद्र रघुवंशी को नियुक्त किया है।

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ने  आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के सेवा भाव और समाज के प्रति उनके समर्पण को लोगों तक पहुंचाना है। इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता मिलकर समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के लिए काम करेंगे। शिवपुरी में सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण अभियान, वृक्षारोपण और जल संरक्षण, वृद्धाश्रम और अनाथालय में सेवा, टीबी मुक्त भारत अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कार्यकर्ता सभी कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग संगठन ऐप पर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अशोक खंडेलवाल व आभार मंत्री मुकेश चौहान ने व्यक्त किया। बैठक में पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेडा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील रघुवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, लाखन सिंह बघेल, गोपाल पाल दद्दा, महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, गगन खटीक, मंत्री मुकेश चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, सीमा शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments: