जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजितशिवपुरी- शहर शिवपुरी को और अधिक सुंदर, व्यवस्थित एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिनेश चन्द्र चौधरी, एसडीएम शिवपुरी आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, पार्कों के नवीनीकरण तथा जल निकायों के संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री चौधरी ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण विकास योजना का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर का चेहरा बदलने के लिए थीम रोड और सरकुलर रोड पर सौंदर्यीकरण कार्य प्राथमिकता से किया जाए। कठमई से ग्वालियर बायपास तक 4.50 किलोमीटर मार्ग को पथवे, सेल्फी पॉइंट, म्यूरल्स और सजावटी खंभों से आकर्षक बनाया जाएगा। सर्कुलर रोड पर डिवाइडर और पथवे के साथ सजावटी खंभे स्थापित होंगे। नवीन पार्कों में हरियाली और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे, जबकि पुराने पार्कों, सावरकर पार्क, मटका पार्क, जवाहर कॉलोनी पार्क, अम्बेडकर पार्क और संजय कॉलोनी पार्क – में प्रवेश द्वार, नालियां, सीसी रोड, पथवे, लैंडस्केपिंग और पौधारोपण के कार्य होंगे।
जल निकायों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर दिया जाएगा जोर
बैठक में जल निकायों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया गया। जाधव सागर, भुजरिया तालाब, मनियर तालाब (न्यू बस स्टैंड के पास और पुराना मनियर तालाब) को विकसित किया जाएगा। हॉकर्स जोन और ऑटो स्टैंड के लिए अलग-अलग स्थानों का चिन्हांकन किया गया है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था और व्यवस्थित हो सके। एम.एम. हॉस्पिटल चौराहा, गुना चौराहा, ग्वालियर चौराहा, माधव चौराहा, पोहरी चौराहा सहित प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। साथ ही कठमई और ककरवाया पर वेलकम गेट का निर्माण तथा ट्रांसपोर्ट नगर का विकास भी प्रस्तावित है।
कलेक्टर के द्वारा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को लेकर की समीक्षा
कलेक्टर श्री चौधरी ने पुनर्घनत्वीकरण योजना, राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना, शिवपुरी-पोहरी मार्ग स्टेशन के पास क्रॉसिंग क्रमांक 59 सी पर आरओबी का निर्माण की प्रगति, शिवपुरी एयरपोर्ट का विकास, औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, चांदपाठा तालाब एवं माधव चेक मरम्मत कार्य जैसे अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की। चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी परिसर में निर्माणाधीन सीसीएचबी, नर्सिंग कॉलेज और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई पार्ट-बी की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शिवपुरी शहर का सर्वांगीण विकास केवल एक योजना नहीं, बल्कि शिवपुरी शहर को एक सुंदर, स्वच्छ, व्यवस्थित और आधुनिक नगर बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हॉकर्स जॉन एवं ऑटो स्टैण्ड के लिए चिन्हित स्थल
हॉकर्स जॉन के लिए शहर में मुख्य स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें फिजिकल सम्पवेल के सामने, एसपी कोठी के पास, अनाज मंडी एरिया, मेडिकल कॉलेज के पास, बस स्टैण्ड एरिया, पोहरी चौराहा, खेड़ापति मंदिर के पास हॉकर्स जॉन के रूप में विकसित किए जाएगें। ऑटो स्टैण्ड के लिए ग्वालियर बायपास, गुना बायपास, बस स्टैण्ड एरिया, मेडिकल कॉलेज के पास, जिला चिकित्सालय के पास, पोहरी चौराहा, खेड़ापति मंदिर के पास स्थान चिन्हित किए गए है, जहां ऑटो स्टैण्ड निर्मित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment