मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सयुंक्त संचालक डॉक्टर हर्ष चावरे ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देशशिवपुरी। स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान तथा स्वच्छता उत्सव 2025 के आयोजन के संबंध में सोमवार को भोपाल से डॉक्टर हर्ष चावरे सयुंक्त संचालक चिकित्सा शिक्षा ने श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय पहुंच कर स्वच्छत्ता श्रमदान के माध्यम से चिकित्सालयों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित आयोजित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियों तथा चिकित्सालयों की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता के महत्व की जन जागरूकता, शौचालय स्वच्छता, अपशिष्ट पृथक्करण और संग्रहण, अपलेखित सामग्री का निपटान तथा सफाई मित्रों का अभिनंदन के कार्यक्रम/गतिविधि पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
निरीक्षण पर आए डॉक्टर हर्ष चावरे सयुंक्त संचालक ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश निर्देश दिये कि उनके वार्डों सहित कैंपस में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही मेडिसिन, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक, नाक कान गला, नेत्र रोग, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, चर्म रोग, दंत रोग विभाग ओपीडी, वार्ड सहित रेडियोलॉजी, रेडियोथैरेपी, पैथोलॉजी, आकस्मिक चिकित्सा के साथ-साथ पी आई सी यू, एस एन सीयू, एस आई सीयू,एम आई सीयू,एचडीयू इकाई सहित शौचालय स्वच्छता, अपशिष्ट पृथक्करण और संग्रहण का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस, प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, एजाइल मैनेजर धीरज नीखिल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment