शिवपुरी- सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र कोलारस में वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशन में उप वनमण्डलाधिकारी आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन पर नियंत्रण रखने के लिए वन परिक्षेत्र कोलारस में परिक्षेत्र सहायक कोलारस (ब) गिरीश नामदेव द्वारा अपने अधिनस्थ के वनदल द्वारा सबरेंज कोलारस (ब) का गश्त किया जा रहा था। गश्त के दौरान सुबह 11 बजे सबरेंज कोलारस (ब) की बीट सनवारा के कक्ष क्रमांक आर.एफ.131 में वनदल द्वारा एक ट्रेक्टर ट्रॉली को खण्डा बोल्डरों का अवैध उत्खनन करते हुए देखा गया।
गश्ती वनदल में गिरीश नामदेव कार्यवाहक वनपाल, नकुल शर्मा वनरक्षक, कैलाश यादव वनरक्षक, दिनेश आदिवासी वनरक्षक, मनोज आदिवासी वनरक्षक एवं सुनील आदिवासी वनरक्षक घेरा डालकर, एक लाल रंग के महिन्द्रा 275 डीआई टीयूएक्सपी प्लस ट्रेक्टर ट्रॉली को मय खण्डा बोल्डर के जप्त किया। जप्ती के समय खण्डा बोल्डर का अवैध उत्खनन कर, अवैध परिवहन करने वाले वाहन चालक छोटू राम परिहार पुत्र बृजभान परिहार निवासी ग्राम सनवारा, तहसील कोलारस, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। वनदल द्वारा अपने वनक्षेत्र अन्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने का हर सम्भव प्रयत्न किया जा रहा है एवं वनक्षेत्र में घटने वाली प्रत्येक अवैध गतिविधि को तत्काल संज्ञान में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment