शिवपुरी- भीमा फाउंडेशन गौशाला समाज सेवा समिति द्वारा पीपरसमा गोशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें अपना घर आश्रम गौशाला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल और प्रवीण गुप्ता समस्त मेडिसिन गाय के लिए देने कि घोषणा की और विनोद शास्त्री गो अभ्यारण संयोजक द्वारा 21 पंखे गोशाला के लिए दिए और और टिकेश गर्ग शारदा सॉल्वेंट के मालिक उनकी धर्म पत्नी डॉ प्रियंका गर्ग द्वारा 11 पंखे गौशाला के लिए दान दिए गए और गोशाला पर उपलब्ध सभी डॉ एल आर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर डॉ कैलाश बाथम एवं उनके सहयोगी डॉ और सरपंच साहब हक्के धाकड़ सेकेट्री दामोदर गुप्ता एवं भीमा फाउंडेशन गौशाला समिति कि और से लायकराम जाटव, सत्येंद्र जाटव, जसविंदर सिंह, रामकिशन मौर्य, हरमीत सरदार, गौशाला संचालक हातोद नरेश जाटव, गौशाला संचालक जामखो, काकू, गिरीश शास्त्री बाकडे हनुमान जी गौशाला वाले, संचालक दौलत राम धाकड़ रातौर सभी सदस्य सभी सदस्यो द्वारा गौशाला का शुभारंभ किया गया।
शिवपुरी- भीमा फाउंडेशन गौशाला समाज सेवा समिति द्वारा पीपरसमा गोशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें अपना घर आश्रम गौशाला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल और प्रवीण गुप्ता समस्त मेडिसिन गाय के लिए देने कि घोषणा की और विनोद शास्त्री गो अभ्यारण संयोजक द्वारा 21 पंखे गोशाला के लिए दिए और और टिकेश गर्ग शारदा सॉल्वेंट के मालिक उनकी धर्म पत्नी डॉ प्रियंका गर्ग द्वारा 11 पंखे गौशाला के लिए दान दिए गए और गोशाला पर उपलब्ध सभी डॉ एल आर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर डॉ कैलाश बाथम एवं उनके सहयोगी डॉ और सरपंच साहब हक्के धाकड़ सेकेट्री दामोदर गुप्ता एवं भीमा फाउंडेशन गौशाला समिति कि और से लायकराम जाटव, सत्येंद्र जाटव, जसविंदर सिंह, रामकिशन मौर्य, हरमीत सरदार, गौशाला संचालक हातोद नरेश जाटव, गौशाला संचालक जामखो, काकू, गिरीश शास्त्री बाकडे हनुमान जी गौशाला वाले, संचालक दौलत राम धाकड़ रातौर सभी सदस्य सभी सदस्यो द्वारा गौशाला का शुभारंभ किया गया।
No comments:
Post a Comment