शिवपुरी- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर गायक कलाकार धर्मेन्द्र साहू के संयोजन में गीत संगीत की महफ़िल आयोजित करते हुए शिवपुरी सिंगर्स की ओर से शहर के स्वर्गीय गायकों को स्थानीय गॉंधी सेवाश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर से पधारे से0 नि0 ऐग्ज्युकीटिव इंजीनियर सी0 पी0 वर्मा ने की । पटेल पार्क की ख़ूबसूरती में चार चॉंद लगाने वाले पर्यावरण प्रेमी अशोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रौग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन व सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक सक्सेना विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन सुकून शिवपुरी ने किया।
कार्यक्रम में गायक सी0 पी0 वर्मा, सुकून शिवपुरी, पंकज श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र साहू, त्रिलोचन जोशी, ब्रजेश अग्निहोत्री, किशन सिंह राणावत, नीरज राणावत व राम पंडित ने एक से एक बढ़ कर बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर प्रशंसनीय कार्य करने के लिए अशोक अग्रवाल, अशोक सक्सेना व चंद्रकांत मामा को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में गायक स्वर्गीय सालिगराम शर्मा, केलकर साहब, भगवान लाल चौकसे, रमेश राहुरीकर, रामचरण लाल दणडौतिया, मनहर किशन सीसौदिया, मदन सिंह, रामसेवक जैमिनी, राजेन्द्र खैमरिया, अशोक चौकसे, महेश चौकसे, वीरेंद्र सिंह सीसौदिया व विनोद चौकसे को विशेष रूप से याद किया गया। अंत में धर्मेन्द्र साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment