---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 4, 2025

श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के आयोजन में शामिल होंगे प्रतिभागी, बंटेंगे लाखों के पुरस्कार


हंस बिल्डिंग के सामने होगा मुख्य आयोजन जहां लगेंगी खान-पान की स्टॉल

कैप्शन-शहर के एबी रोड़ स्थित कमलागंज में विराजे कमलागंज का राजा श्रीजी जो कि जनाकर्षण का केन्द्र हैं


कैप्शन-नवयुवक एकता संघ मामा पान वाली गली कमलागंज में विराजे श्रीजी

शिवपुरी- नगर में गणेश समारोह अपने चरमोत्कर्ष पर है भगवान गणपति की विदाई की तैयारियां जोरों पर हैं, नगर दुल्हन की तरह सज रहा है, इस बार मुख्य समारोह 6 सितंबर को स्थानीय हंस बिल्डिंग सहस्त्रबाहु चौराहे पर मुख्य आयोजन होगा, जहां प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देकर लाखों रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत होंगे। श्री गणेश सांस्कृतिक समिति ने इन आयोजन में सभी गणेश पांडाल एवं विभिन्न प्रतियोगताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से पंजीयन कर कार्यक्रम शामिल होने का आह्वान किया गया है।

      श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के नाम से बन रहे इस मंच के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि इस अवसर पर हमारी समिति विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करेगी जिसमें मंच से श्रीजी की विदाई को और अधिक सुंदर बनाने के लिए समिति ने नगर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु  नृत्य प्रतियोगिता भी रखी है जो सोलो में दो वर्गों में तथा ग्रुप डांस में एक ही वर्ग में आयोजित की जाएगी, सुंदर मूर्ति विमान के साथ-साथ प्रतिदिन पंडालों को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न मंडलों की मेहनत को देखकर समिति ने पंडाल प्रतियोगिता भी रखी है, उसमें लगने वाली अचल झांकी व चल झांकियां को जो नगर की शोभा हैं जिन्हें देखने लोग दूर दराज से आते हैंइन सभी प्रतियोगिताओं को समिति पुरस्कृत करने के साथ साथ एक लाख से अधिक के नगद पुरस्कार भी देगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए तैयार है मंच, प्रतिभागी देंगें पुरूस्कृत
गणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग के महासचिव महेंद्र रावत, सचिव सौरव सांखला, स्वागत अध्यक्ष पवन जैन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, तरुण अग्रवाल, श्याम सुंदर राठौर व गोपाल गौड ने बताया कि श्री गणेश सांस्कृतिक समिति का यह मंच अपने वर्षो पुराने अनुभवों के साथ नया मंच बनकर उभरा है, इसलिए अनुभव पुराना है अत: मंच की शोभा को बढ़ाने के लिए आगरा से भी एक बड़ा ग्रुप सामाजिक नृत्य करने के लिए बुलाया गया है जो हंस बिल्डिंग के मंच से अपनी प्रस्तुति नृत्य प्रतियोगियों के बीच-बीच में देगा साथ ही 10: 30 से 11  बजे के बीच नगर का गौरव बढ़ाने वाले देश विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले योग के बच्चों के लिए आरक्षित रखा गया है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने वाले छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति देंगे।

समिति ने की अपील हंस बिल्डिंग के सामने से निकलें विमान, लगेंगी खान पान की स्टॉल
श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के प्रचार प्रमुख बृज दुबे व राजीव शर्मा एवं मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल) ने इस आयोजन में शामिल होने वाली सभी झांकी निर्माता व गणेश समितियां से आग्रह किया है कि वह अपने विमान लक्ष्मी निवास से हंस बिल्डिंग के सामने से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थान तक श्री जी को विदाई देने निकले ताकि गणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग पर बैठे संरक्षक मुख्य अतिथि तथा पदाधिकारी व निर्णायक उन्हें निहार कर प्रतियोगिता में शामिल कर सकें। इस बार लक्ष्मी निवास हंस बिल्डिंग से होकर नरहरि चौक के बीच नगर वासियों व बाहर से आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए समिति तथा समाजसेवी संगठनों ने नि:शुल्क खान-पान के स्टाल भी लगाने की व्यवस्था की है। श्री गणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग सभी नगर वासियों झांकी निर्माता,गणेश मंडलों से अपील करती है कि नगर के गौरव गणेश समारोह में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और हर्षोल्लास से श्री जी को विदाई देने में सहयोग प्रदान करे।

No comments: