कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा मंत्री विजयवर्गीय का बयान भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते का अपमानशिवपुरी- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहिन प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शिवुपरी के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए मप्र शासन के कैबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रति कांग्रेसियों में रोष व्याप्त रहा और इसे लेकर विरोध दर्ज कराते हुए शहर के माधवचौक पर एकत्रित होकर परिक्रमा करते हुए पुतला फूंक दिया गया।
इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि मप्र सरकार में मुख्यमंत्री का सपना संजोने वाले कैबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की हसरतें जब पूरी नहीं हुई तो उनका दिमाग खराब हो गया है और यही कारण है कि वह आए दिन कुछ भी बोल देते है, गत दिवस मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा हमारी पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी एवं उनकी बहिन प्रियंका गांधी के आपसी प्रेम स्नेह में दिए गए चुंबन को उनके द्वारा समस्त भाई-बहिन के प्रेम स्नेह का अपमान किया गया है, कैलाश विजयवर्गीय का यह चुंबन वाला बयान समस्त भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते को अपमानित करता है, ऐसे में सरकार के इस मंत्री को मप्र सरकार में होना ही नहीं चाहिए, हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो व्यक्ति सार्वजनकि रूप से समस्त माता-बहिनों और भाई-बहिन जैसे पवित्र रिश्ते को लेकर उल-जलुल बयान दें ऐसे मंत्री को सरकार से हटा देना चाहिए, हम लगातार इस मामले का विरोध दर्ज कराऐंगें अन्यथा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने दिए गए चुंबन वाले बयान को लेकर सार्वजनिक माफी मांगें नहीं तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा लगातार यह विरोध जारी रहेगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुतले को लेकर माधवचौक पर रैली निकाली और परिक्रमा करते हुए जूते-चप्पलों से पुतले को मारते हुए बाद में आग के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्तागण जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एपीएस चौहान, ओम प्रकाश शर्मा जोली, अनिल उत्साही, साहब सिंह कुशवाहा, संजय चतुर्वेदी, राजेश बिहारी पाठक, एड.राजकुमार शाक्य, दिनेश वशिष्ठ, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष नपा पार्षद श्रीमती शशि शर्मा, योगेश करारे, नलिन पंडित, पूर्व पार्षद पवन शर्मा, वीरेंद्र खटीक, ब्रज गौतम, विनोद विकेट, राजकुमार अग्रवाल, राजीव पांडे, दयालु जाटव, एड.पंकज आहूजा, नरेंद्र डिघर्रा, अशोक राठौर, मुकेश उदैया, लक्ष्येन्द्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, भूपेंद्र सिकरवार, आशीष गौड़, रामस्वरूप ओझा टिंकल, कल्पना सिनेरियो, आशीष शर्मा, संजय शर्मा, अमन धाकड़, सूर्य प्रताप सिंह, राज प्रताप सिंह, मोनू रजक, घनश्याम यादव, सरोज कुशवाहा इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment