---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 30, 2025

दैनिक सरकारी कार्य हिंदी में करें, जिससे सभी अधीन कर्मियों को प्रेरणा मिले : आईटीबीपी डीआईजी महेश कलावत




दूरसंचार वाहिनी, भातिसीपु बल में हिंदी पखवाड़े का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी- दूरसंचार वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी की अध्यक्षता में हिंदी पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार वाहिनी द्वारा बीती 14 सितम्बर 2025 को हिंदी दिवस मनाया गया तथा दिनांक 14 सितम्बर 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक हिंदी पखवाडे का आयोजन किया गया। 

हिंदी पखवाड़े के दौरान राजभाषा हिंदी के विकास एवं प्रसार हेतु वाहिनी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता तथा उसके उत्तरोत्तर प्रयोग में गति लाने के लिए वाहिनी परिसर में हिंदी निबंध, स्वरचित कविता, राजभाषा ज्ञान एवं प्रशासनिक शब्दावली ज्ञान, सामान्य ज्ञान तथा हिंदी सुलेख आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में न केवल जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया बल्कि अधीनस्थ अधिकारियों ने भी बडे उत्साह के साथ भाग लिया। उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

हिंदी पखवाडे के समापन समारोह के अवसर पर महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी द्वारा सभी से अपील की गई कि राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में सभी बलकर्मी पूर्ण सहयोग प्रदान करें। अधिकारियों एवं कार्यालयीन कार्य में लगे सभी कर्मियों से उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत दैनिक सरकारी कार्य हिंदी में करें, जिससे सभी अधीन कर्मियों को प्रेरणा मिले। केन्द्र सरकार का पूरा काम-काज हिंदी में होना अपेक्षित है तथा हिंदी भारतवर्ष की राजभाषा है एवं यह सभी भारतीय भाषाओं के हार की मध्यमणि है, जो पूरे देश को एक सम्पर्क सूत्र व एकता की कड़ी में बांधती है। हिंदी भारत की एकता व अखण्डता का प्रतीक है। केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा के तौर पर हिंदी हमारी राजभाषा है, जिसे हम सभी ने मिलकर राष्ट्रभाषा बनाना है। अंत में महेश कलावत, उप महानिरीक्षक द्वारा हिंदी की विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को शाबाशी व बधाई दी।

No comments: