---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 29, 2025

थाना इन्दार पुलिस ने महिला की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीते रोज बुधवार 28 अक्टूबर को थाना इन्दार के द्वारा मर्ग क्र.25/25 धारा 194 बीएनएस जांच के दौरान साक्षीगणों द्वारा अपने कथन में मृतिका किरन बाई पत्नी कल्याणसिंह लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम कुटवारा थाना इन्दार जिला शिवपुरी की दिनांक 27.10.2025 को अपने खेत पर अज्ञात आरोपी द्वारा गला दबाकर हत्या करना एवं मृतिका के चाचा ससुर बृजेश लोधी पर शंका जाहिर करने पर थाना इन्दार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकरण की गम्भीरता से लेते हुए स्वयं मॉनिटिरिंग कर अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये। उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी कर ग्राम मेघौना बड़ा थाना रन्नौद क्षेत्र से घटना वाले दिन आरोपी बृजेश लोधी पुत्र स्व. जगतसिंह लोधी उम्र 55 साल निवासी ग्राम कुटवारा थाना इन्दार हाल निवासी रूपनगर बहेरिया थाना ईसागढ जिला अशोकनगर को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ,सउनि शत्रुघ्नसिंह भदौरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर.वहीद खांन, प्रआर.जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर.हरीसिंह, प्रआर.रवि कन्नौजी, आर.आलोक मीना, आर.नेपालसिंह भील, आर.बृजेश भील, आर.चालक शीलेन्द्र फौजदार की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments: