---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 30, 2025

अस्पताल से चुराई गई नवजात बालिका को परिजनों को किया सुपुर्द


आईजी ने अस्पताल पहुंचकर नवजात का जाना हाल, कहा मानव तस्करी एंगल से भी होगी मामले की जांच

शिवुपरी। बीते रोज अलसुबह 5 बजे जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड से चोरी हुई 2 दिन की नवजात नन्ही परी सागर से शिवपुरी आज शाम 5 बजे जिला अस्पताल पहुंची, प्रशासन ने उसके पिता को शाम सुपुर्द किया, नन्ही परी 36 घंटे अपनी मॉ के आँचल से दूर रही। शिवपुरी और सागर की पुलिस के संयुक्त प्रयास से नन्ही जान अपनी मॉ के आँचल में वापस आ सकी है। इस दौरान मौके पर आईजी अमित सांघी भी एसपी अमन सिंह राठौड़ के साथ अस्पताल पहुंचे और नवजात का हाल जाना साथ ही कहा कि इस पूरे मामले में मानव तस्करी एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी।
बताना होगा कि बुधवार की सुबह 5 बजे प्रसूता रोशनी आदिवासी की मात्र 27 घंटे की नवजात बच्ची बड़ा गांव निवासी शारदा आदिवासी ने चोरी कर ले गई। बच्ची चोरी की घटना की खबर पूरे मप्र में सबसे आगे दौड़ रही थी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची को सकुशल ट्रेस करने के लिए 3 सैकड़ा पुलिसकर्मियों को इस कार्य में लगाया। पुलिस की टीम ने अस्पताल के कैमरो से बच्ची चोर महिला शारदा आदिवासी की पहचान कर, शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। इन कैमरों से पुलिस को जानकारी मिली की नवजात को लेकर महिला झांसी की बस में बैठी है। पुलिस ने शारदा आदिवासी का मोबाइल ट्रेसिंग पर डाला तो जानकारी मिली की शारदा बच्ची को लेकर सागर की बस मे निकल चुकी है। शिवपुरी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी सागर पुलिस को साझा की, सागर जिले सहित शिवपुरी जिले की संयुक्त पुलिस ने कैंट थाना सीमा ने पगारा रोड से बस में नवजात का बरामद करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। करैरा एसडीओपी प्रशिक्षु आईपीएस आयुष जाखड़ को सुपुर्द कर दी जो एंबुलेंस की सहायता से शिवपुरी लाया गया है, शाम 5 बजे चोरी की गई नन्ही परी को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस तरह पुलिस कप्तान की सक्रियता से नवजात सकुशल अपनी मॉ के आंचल तक पहुंच गई।
इनका कहना है
यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है, आज आरोपी महिला को शारदा आदिवासी को न्यायालय में पेश किया था, सिटी कोतवाली पुलिस को आरोपी महिला को 3 दिन का रिमांड पर दिया गया है, अब पुलिस आरोपी महिला शारदा आदिवासी से पूछताछ करेगी उसके बाद ही मामले का खुलासा होगा कि महिला ने यह बच्ची क्यों चुराई थी।
अमित सांघी
डीआईजी,ग्वालियर  

No comments: