शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध जीरो ट्रोलेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी महोदय पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में रविवार दोपहर थाना बैराड़ प्रभारी सुरेश शर्मा को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सूरी की पुलिया के पास बैराड़ के पास भारी मात्रा मे अवैध रुप से देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखे हुये तथा विक्री करने के लिये कहीँ ले जाने वाला है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस बल को भेजा गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर दो केनों को छोड़कर भगाने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेर कर पकडा तो आरोपी दीवान सिंह कुशवाह पुत्र रामसिह कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ठगोसा थाना बैराड़ निकला, जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 60 लीटर कीमती 12000 रुपये की बरामद हुई, आरोपी के पास कोई वैध लायसेन्स न होने से मौके पर ही शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय भेजकर आरोपी को जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में नवागत थाना प्रभारी बैराढ़ निरी. सुरेश शर्मा, प्र.आर. इकबाल अहमद, आर.राहुल व आर मनोज धाकड़, आर चालक मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध जीरो ट्रोलेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी महोदय पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में रविवार दोपहर थाना बैराड़ प्रभारी सुरेश शर्मा को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सूरी की पुलिया के पास बैराड़ के पास भारी मात्रा मे अवैध रुप से देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखे हुये तथा विक्री करने के लिये कहीँ ले जाने वाला है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस बल को भेजा गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर दो केनों को छोड़कर भगाने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेर कर पकडा तो आरोपी दीवान सिंह कुशवाह पुत्र रामसिह कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ठगोसा थाना बैराड़ निकला, जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की केनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 60 लीटर कीमती 12000 रुपये की बरामद हुई, आरोपी के पास कोई वैध लायसेन्स न होने से मौके पर ही शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय भेजकर आरोपी को जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में नवागत थाना प्रभारी बैराढ़ निरी. सुरेश शर्मा, प्र.आर. इकबाल अहमद, आर.राहुल व आर मनोज धाकड़, आर चालक मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment