---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 21, 2025

उत्साह और उल्लास के साथ घर-घर मना दीपावली का पावन त्यौहार, कई जगह हुआ लक्ष्मीपूजन के साथ गौ पूजन



विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद आज होगी गोवर्धन पूजा, कल मनेगा भाईदौज का पर्व

शिवपुरी-भारतीय परंपरा में दीप पर्व दीपावली सबसे बड़े त्यौहार में मुख्य पर्व के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में उत्साह और उल्लास के साथ घर-घर दीपावली का त्यौहार बड़े ही प्रेम, स्नेह और आदर भाव के साथ मनाया गया। जंहा घर-घर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई जिसमें लक्ष्मीपूजन के साथ गौ पूजन भी हुआ, तो वहीं दूसरी ओर प्रदोषकाल में दो अमावस्या के चलते 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी, इसके साथ ही कल 23 अक्टूबर को भाईदौज का त्यौहार मनाया जाएगा। हालांकि इसके बाबजूद भी कई जगह गोवर्धन पूजा दीपावली के अगले दिन मंगलवार 21 अक्टूबर को भी गोवर्धन पूजा की गई। दीप पर्व दीपावली त्यौहार को लेकर बाजार में भी खासी चहल-पहल देखी गई और लोगों ने खूब खरीदारी करते हुए अपने परिजनों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया।

रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने मन मोहा
दीप पर्व दीपावली के अवसर पर रंग-बिरंग आतिशबाजी ने मन मोहा। शहर के प्रमुख आतिशबाजी बाजार गांधी पार्क एवं सिद्धेश्वर पर पहुंचे लोगों ने अधिकांशत: रंग-बिरंग आतिशबाजी की खरीदारी की। यहां मुर्गा छाप पटाखों पर जहां 50 से 60 प्रतिशत की आकर्षक छूट प्रदान की गई तो वहीं घर-दुकानों पर पूजा करने के पश्चात परिजनों के साथ लोगों के द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई। अनेकों दुकानदारों ने जहां अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को दीपावली की मिठाई और अनेकों उपहार प्रदान किए तो साथ में परिवार के बच्चों के लिए आतिशबाजी भी प्रदान की गई।

पारंपरिक रीतिरिवाजों के साथ ग्वाल समाज ने मनाई दीपावली
दीप पर्व दीपावली के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम लक्ष्मीपूजन किया गया तत्पश्चात गौ पूजन हुआ। ग्वाल समाज के द्वारा पारंपरिक रूप से घर-घर लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ गौ पूजन भी किया गया। यहां सभी ग्वाल बन्धुजनों ने घर-घर पारंपारिक रूप से परिवारजनों के साथ मिलकर गौ पूजन किया।

आज से गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट भी होगा प्रारंभ
दीपावली के त्यौहार के साथ ही आज होने वाली गोवर्धन पूजा के साथ ही अन्नकूट का सिलसिला प्रारंभ होगा। इसकी शुरूआत एक ओर जहां शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या के साथ दोप.1 बजे से अन्नकूट प्रसादी का शुभारंभ किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन के रूप में पूजन करने के पश्चात मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

यातायात व्यवस्था की कमान संभालने में नाकाम रहे यातायात प्रभारी
शहर के मुख्य बाजारो में लोगों की आवाजाही की बात हो या फिर मुख्य गुरूद्वारा, झांसी तिराहा, कोर्ट रोड़, माधवचौक, कमलागंजर, गांधी चौक, पुराना बस स्टैण्ड आदि क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था पूर्णत: फैल रही। यहां शहर के यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा त्यौहार पर भले ही कितनी भी यातायात व्यवस्थित करने के प्रयास किए गए हो लेकिन वह सब नाकाफी साबित हुए। अधिकांशत: बाजार में लोग यातायात प्रभारी को कोसते हुए नजर आए। यहां दुपहिया, चार पहिया सहित आमजन की भीड़ ने यातायात व्यवस्था की पोल खोलकर कर रख दी।

No comments: