---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 10, 2025

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन का नाम आचार्य श्री विद्यासागर एक्सप्रेस करने जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी
-भारत सरकार द्वारा एक माह पूर्व रायपुर से वाया डोंगरगढ होकर संस्कार धानी जबलपुर तक के लिए एक नई ट्रेन प्रारम्भ की गयी है जिसका अभी कोई नामकरण नहीं हुआ है। इस इंटरसिटी ट्रेन का नाम आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के नाम पर किए जाने हेतु परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 अभय सागर जी महाराज की प्रेरणा से सभी स्थानों पर जैन समाज के द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है एवं हस्ताक्षर अभियान भी प्रारंभ हो चुका है।

        इसी क्रम में आज शिवपुरी में विराजमान बाल ब्रह्मचारी श्री मनोज भैया जी लल्लन के नेतृत्व में सकल जैन समाज शिवपुरी एवं समस्त जैन संगठनों के द्वारा जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को रेल मंत्री अश्वणी वैष्णव के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें जैन समाज के द्वारा मांग की गई है कि परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान था जिनके मार्गदर्शन में केंद्र एवं राज्य सरकार के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया गया, आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने अपने 58 वर्षीय संयम साधना के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र एवं गुजरात आदि अनेक प्रदेशों में पद बिहार करके जीव दया,दलित चेतना,परोपकार,पर्यावरण संरक्षण आदि नैतिक मानव मूल्य की अभिवृद्धि हेतु जन जागरण क्रिया था। परम पूज्य आचार्य श्री ने विगत 18 फरवरी 2024 को अपने जीवन की अंतिम सांस चंद्रगिरी क्षेत्र जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में पूर्ण की थी।

इस अवसर पर सकल जैन समाज शिवपुरी एवं समस्त जैन संगठनों के अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे जिनमें पंडित सुगनचंद जैन नरेश कुमार जैन, अजय जैन शिक्षक,महेंद्र जैन भैयन, पदमचंद जैन ,प्रदीप कुमार जैन,अजित जैन सिंघई,महेश जैन खतौरा वाले, हिर्देश जैन,हरिओम जैन, मुकेश जैन,भीकम चंद जैन,दिनेश जैन मुरैना वाले,संजीव जैन बांझल,संजीव जैन कैपिटल, संजय कुमार जैन, अंकुश जैन, शैलेश जैन, विवेक कुमार जैन, नितिन कुमार जैन, अंकित जैन,अनूप जैन प्रदीप जैन,आनंद कुमार जैन करैरा, श्री मती आशा जैन शिक्षिका,विजय जैन मुरार वाले,अर्चित जैन एवं कथान्स जैन उपस्थित थे।

No comments: