बच्चों को बताया कैंसर के कारण, प्रभाव एवं बचाव के संबंध में दी जानकारीशिवपुरी-स्कूली बच्चों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह सेवाकुंर में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूली बच्चों को ना केवल जागरूक किया बल्कि कैंसर के प्रभाव, कारण एवं बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदाय की गई और बच्चों की भी कई जिज्ञासाओं का समाधान इस जागरूकता शिविर में किया गया।
समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष श्रीमती विभा रघुवंशी व सचिव अनिल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा पीडि़त मानवता के क्षेत्र में संचालित सेवा सप्ताह सेवाकुंर के तहत स्कूली बच्चों के लिए कैंसर जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल कमलागंज शिवपुरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ भगवत बंसल के द्वारा कैंसर जागरूकता विषय को लेकर विद्यालय के बच्चों को कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया साथ ही लायन डॉ पी.डी.गुप्ता ने बच्चों को कैंसर रोग के होने के कारण तथा इसके गंभीर परिणाम की जानकारी दी। इस के साथ ही शिविर में मौजूद लायन डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने भी कैंसर अवेयरनेस पर बच्चों को अहम जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन श्रीमती विभा रघुवंशी, लायन क्लब शिवपुरी सेंट्रल सचिव अनिल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष लायन जयदीप उपाध्याय सहित संस्था के भारत त्रिवेदी, लायन विनोद शर्मा, लायन राकेश शर्मा, लायन रविशंकर गुप्ता, लायन मृणाल सुपेकर, लायन शौरभ शर्मा, लायन किरण शर्मा, लायन उमा उपाध्याय उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक लायन एस.एन.उपाध्याय का संस्था की ओर से कैंसर जागरूकता शिविर को लेकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव अनिल उपाध्याय के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment