पिछोर-पिछोर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी जिले का अभ्यास वर्ग 7 व 8 अक्टूबर को रामराजा रिसॉर्ट आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर के 129 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी करते हुए संगठन के विभिन्न सत्रों में संगठन का विस्तार, सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति आदि अलग-अलग गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया,वर्ग की जानकारी देते हुए प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी ने बताया कि वर्ग में एबीवीपी के प्रान्त संगठन मंत्री रोहित दुबे, विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा की भी विशेष उपस्थिति रही। प्रांत संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत के वैभवशाली अतीत को बताया उन्होंने कहा कि भारत के शाश्वत चिरपुरातन विचारों को लेकर ही अभाविप चल रही है, हमारे कार्यकर्ता समाज में प्रेरक व प्रेरणा बनना चाहिए, विभाग संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को पंच परिवर्तन के विषय को लेकर कार्य करने का आग्रह किया। वर्ग के समापन में संगठन विस्तार को लेकर नवीन संगठनात्मक घोषणा हुई। जिसमें शिवपुरी भाग का संयोजक मयंक रजक, कोलारस भाग संयोजक कपिल गुर्जर, करैरा भाग संयोजक ऋतुराज यादव को बनाया गया।
पिछोर-पिछोर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी जिले का अभ्यास वर्ग 7 व 8 अक्टूबर को रामराजा रिसॉर्ट आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर के 129 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी करते हुए संगठन के विभिन्न सत्रों में संगठन का विस्तार, सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति आदि अलग-अलग गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया,वर्ग की जानकारी देते हुए प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी ने बताया कि वर्ग में एबीवीपी के प्रान्त संगठन मंत्री रोहित दुबे, विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा की भी विशेष उपस्थिति रही। प्रांत संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत के वैभवशाली अतीत को बताया उन्होंने कहा कि भारत के शाश्वत चिरपुरातन विचारों को लेकर ही अभाविप चल रही है, हमारे कार्यकर्ता समाज में प्रेरक व प्रेरणा बनना चाहिए, विभाग संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को पंच परिवर्तन के विषय को लेकर कार्य करने का आग्रह किया। वर्ग के समापन में संगठन विस्तार को लेकर नवीन संगठनात्मक घोषणा हुई। जिसमें शिवपुरी भाग का संयोजक मयंक रजक, कोलारस भाग संयोजक कपिल गुर्जर, करैरा भाग संयोजक ऋतुराज यादव को बनाया गया।
No comments:
Post a Comment