बाजार में दिखा लोगों का हुजुम, कपड़ा, सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स, मिष्ठान पर हुई खूब खरीदारीशिवपुरी-पांच दिवसीय प्रकाश पर्व रोशनी का महापर्व दीपावाली का मुख्य त्यौहार आज नगर सहित जिले भर में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजार में दीप पर्व दीपावली पर बाजार में लोगों का अंबार उमड़ा और लोग अपनी जरूरतों के अनुसार बाजार में खरीदारी करते हुए नजर आए। बाजार में लोगों का हुजुम उमड़ा जिसमें अधिकांशत: कपड़ा, सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स, मिष्ठान पर हुई खूब खरीदारी हुई।
शहर के प्रमुख बाजार सर्राफा मार्केट, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, सदर बाजार जैसे प्रमुख बाजार में लोगों की आवाजाही बनी रही। नगरवासियों के द्वारा त्यौहार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। एक ओर जहां मिष्ठान विक्रेताओं ने आकर्षक मिठाई बनाकर अपनी दुकानों को सजाया है तो दूसरी ओर धनतेरस पर बर्तनों सहित सोने-चांदी के आभूषण की खरीदी के बाद लक्ष्मीपूजन की तैयारियां की गई है। दीपावली के इस त्यौहार पर आतिशबाजी विक्रेताओं की दुकानें गांधी पार्क मैदान एवं सिद्धेश्वर स्थित प्रांगण में लगाई गई है जहां से छोटे-बड़ों सहित बच्चों के द्वारा आतिशबाजी की खरीदी अपने परिजनों के साथ की जा रही है। इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्ग स्थल कोर्ट रोड़ पर हाथठेलों पर सजी दुकानें जो दीपावली के त्यौहार की रंगत को बढ़ा रही थी जिन पर घर-आंगन सजाने सहित रोशनी करने वाली झालरों की कतारें देखने को मिली।
लक्ष्मी पूजन के लिए दीपक के दिए सहित रूई एवं अन्य सामग्री वितरण को लेकर भी महिलाऐं-पुरूष विक्रय करते हुए नजर आए और लोगों ने इनकी खरीदी भी की। शहर के कोर्ट रोड़, गांधी चौक, सदर बाजार, न्यू ब्लॉक, ठण्डी सड़क, अस्पताल चौराहा, कष्टमगेट आदि स्थानों पर भी लोगो की आवाजाही रही और दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की कतार भी शहर के प्रमुख स्थलों पर देखने को मिली और लोगों ने अपने-अपने वाहनों को पार्किंग क्षेत्र के अतिरिक्त स्थान मिलने पर वाहनों को खड़ा कर बाजार से खरीदी की। दीपावली के त्यौहार पर कोर्ट रोड़, मिर्ची बाजार गली सहित चौराहे के आसपास हाथ ठेला चालकों से भी कोई कर नहीं वसूला गया और सभी ने अपना-अपना कारोबार मन मुताबिक किया। यहां कोर्ट रोड़, मिर्ची वाली गली आदि स्थानों पर हाथ ठेलों पर लोगों ने अपना रोजगार का साधन बनाया और जरूरी सामग्री का विक्रय किया।
यहां हाथ ठेलों को लेकर व्यवस्था भी बनाई गई है जिसमें कोर्ट रोड़ पर दो पट्टियों के रूप में हाथ ठेलों पर लोग दीपावली की सामग्री बिक्री करते हुए नजर आए। घर-घर में यह दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमें विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के साथ महालक्ष्मी पूजन होगा तत्पश्चात जोरदार आतिशबाजी व नए-नए कपड़ों में सज-धज कर लोग परिवार के साथ मिलकर दीपावली का यह पर्व मनाऐंगें। दीपावली के इस पर्व पर शहर के कपड़ा बाजार में भी खूब खरीदारी हुई तो वहीं दुपहिया वाहनों को भी शोरूम पर पहुंचकर कई ऑफर का लाभ दिलाते हुए विक्रय किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद
दीपावली के अवसर पर भीड़ भाड़ वाले इलाके कोर्ट रोड़, माधवचौक चौराह, गुरूद्वारा, झांसी तिराहा, फिजीकल मार्ग सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा। जहां शहर के गांधी पार्क मैदान व सिद्धेश्वर टेक पर में आतिशबाजी बाजार सजा हुआ है यहां भी पुलिस-प्रशासन के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा, पानी व अन्य व्यवस्थाऐं की गई है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी पर तत्काल घटना पर नियंत्रण पाया जा सके।
No comments:
Post a Comment