आबकारी विभाग शिवपुरी की लगातार जारी छापामार कार्यवाहीशिवपुरी- दीप पर्व दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अवैध रूप से मदिरा विक्रय को लेकर उपायुक्त आबाकारी संदीप शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के मार्गदर्शन में वृत्त कोलारस प्रभारी राहुल गुप्ता के द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें जरिए मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से आबकारी विभाग के द्वारा 07 पेटी देशी शराब बरामद प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
बताना होगा कि जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं संदीप शर्मा उपायुक्त आबकारी, संभागीय उडऩदस्ता, ग्वालियर द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध शुभम दांगोड़ेे, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त कोलारस क्षेंत्रातर्गत राहुल गुप्ता आबकारी प्रभारी द्वारा कोलारस में एक आरोपी से 07 पेटी देसी मदिरा प्लेन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ए, 34(2) के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध शराब की रोकथाम को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा दीपावली के त्यौहार के बाद भी आगामी दिनों में भी मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं व अवैध शराब के कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।

No comments:
Post a Comment