बांटी आतिशबाजी व मिष्ठान का किया वितरणशिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा संस्था के उद्देश्य दीवाली विद स्लम रेसीडेंट्स सेवा गतिविधि के तहत एबी रोड़ स्थित ग्राम कठमई पहुंचकर आदिवासी परिजनों के बीच पहुंचकर दीपावली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम कठमई के आदिवासी परिवार के बच्चों को आतिशबाजी और मिष्ठान का वितरण किया गया।
जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि रोशनी का पर्व दीपावली का आयोजन डिस्ट्रीक्ट के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आदिवासी बस्ती ग्राम कठमई में किया गया। यहंा इन आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर संस्था के द्वारा सभी बच्चों को एवं उनके परिजनों को दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी, मिष्ठान एवं फल आदि का वितरण किया। इसके साथ ही बच्चों को कपड़ों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा प्रात: 8 बजे आदिवासी बस्ती कठमई पहुंचे और यहां सभी बच्चों व आदिवासी परिवारों को साथ लेकर दीप पर्व दीपावली का त्यौहार मनाते हुए आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था के रीजन चेयरपर्सन पवन जैन(पीएस), रीजन के रीजन सेकेट्री पारस जैन, संस्था अध्यक्ष, सचिव सहित कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, ऊर्जावान उपाध्यक्ष रवि गोयल, कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी), सुनील बीसानी आदि सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment