---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 21, 2025

विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के पांच बीएलओ की रोकी एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि


शिवपुरी
-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत गणना पत्रकों के महत्वपूर्ण डिजिटाइजेशन के कार्य में नगण्य प्रगति एवं गंभीर लापरवाही बरतने के कारण विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के पांच बीएलओ की एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्यवाही की है।

उक्त की गई कार्यवाहियों में विधानसभा शिवपुरी के भाग क्रमांक 261 के बीएलओ दयाराम जाटव के द्वारा 4 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 के मध्य डिजिटाइजेशन किये जाने वाले 1137 फार्मों के विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 76 फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन किया है, जो कि मात्र 6.68 प्रतिशत ही है। विधानसभा शिवपुरी के भाग क्रमांक 93 के बीएलओ पंकज भार्गव के द्वारा 4 नवम्बर से 20 नवंबर 2025 के मध्य डिजिटाइजेशन किये जाने वाले 1284 फार्मों के विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 118 फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन किया है, जो कि मात्र 9.19 प्रतिशत ही है। विधानसभा शिवपुरी के भाग क्रमांक 83 के बीएलओ इंद्रजीत सिंह पाल के द्वारा 4 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 के मध्य डिजिटाइजेशन किये जाने वाले 1117 फार्मों के विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 112 फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन किया है, जो कि मात्र 9.31 प्रतिशत ही है। विधानसभा शिवपुरी के भाग क्रमांक 269 के बीएलओ कैलाश नारायण के द्वारा 4 नवंबर से 20 नवम्बर 2025 के मध्य डिजिटाइजेशन किये जाने वाले 1237 फार्मों के विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 95 फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन किया है, जो कि मात्र 7.68 प्रतिशत ही है। 

विधानसभा शिवपुरी के भाग क्रमांक 242 के बीएलओ कैलाश लोधी के द्वारा 4 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 के मध्य डिजिटाइजेशन किये जाने वाले 504 फार्मों के विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 58 फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन किया है, जो कि मात्र 9.92 प्रतिशत ही है। जो गहन पुनरीक्षण कार्य में गंभीर लापरवाही किया जाना प्रदर्शित करता है। जिसके तहत मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, अधिनियम तथा अपील) 1966 के नियम 10 के अंतर्गत उक्?त पांचों बीएलओ की एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की गई है।

No comments: