शिवपुरी-बीते रोज सेंट बेनेडिक्टस स्कूल में गुरु नानक जयंती मौके पर छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी धर्म का सम्मान करने का मैसेज दिया गया और फादर जार्ज के द्वारा सिख समाज के लोगों का माला पहनकर स्वागत करने बाद फादर ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को इंसानियत का धर्म समझाया और सभी धर्मों का आदर-सम्मान करते हुए सभी को मिल जुलकर एक दूसरे की मदद करते हुए रहना है, सिख समाज के लोगों ने भी स्कूल प्रबंधन एवं फादर जार्ज के द्वारा की गई इस अनूठी पहल की काफी सराहना की। प्रसाद के रूप में हलबा बाटकर आयोजन का समापन किया गया। इस अनूठी पहल के बारे में जब शहर वासियों को जानकारी लगी तो लोगों को कहते सुना कि आज के वक्त में फादर जार्ज जैसे धर्मगुरु होना बहुत जरूरी है जो लोगों को जोड़कर चलें।
शिवपुरी-बीते रोज सेंट बेनेडिक्टस स्कूल में गुरु नानक जयंती मौके पर छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी धर्म का सम्मान करने का मैसेज दिया गया और फादर जार्ज के द्वारा सिख समाज के लोगों का माला पहनकर स्वागत करने बाद फादर ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को इंसानियत का धर्म समझाया और सभी धर्मों का आदर-सम्मान करते हुए सभी को मिल जुलकर एक दूसरे की मदद करते हुए रहना है, सिख समाज के लोगों ने भी स्कूल प्रबंधन एवं फादर जार्ज के द्वारा की गई इस अनूठी पहल की काफी सराहना की। प्रसाद के रूप में हलबा बाटकर आयोजन का समापन किया गया। इस अनूठी पहल के बारे में जब शहर वासियों को जानकारी लगी तो लोगों को कहते सुना कि आज के वक्त में फादर जार्ज जैसे धर्मगुरु होना बहुत जरूरी है जो लोगों को जोड़कर चलें।

No comments:
Post a Comment