---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 21, 2025

प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालयों में भोजन वितरण की हुई ऑनलाइन समीक्षा


जिला पंचायत सीईओ ने शाला प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

शिवपुरी-प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज ने शुक्रवार को ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की। यह समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई, जिसमें जिले के 20 विद्यालयों के शाला प्रभारियों से सीधे संवाद स्थापित किया गया।

सीईओ श्री राज ने विद्यालयों के शाला प्रभारियों एवं शिक्षकों से सीधी बातचीत कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करना है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। बैठक में भोजन की गुणवत्ता, निर्धारित मीनू के अनुसार वितरण, भोजन निर्माण में साफ-सफाई की स्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान एकीकृत शा.मा.वि.माधवचौक, एकीकृत हाई स्कूल भानगढ, शा. हाई स्कूल रायश्री, एकीकृत मा.वि. कृष्णगंज पोहरी, सीएम राईज विद्यालय पोहरी, शा.हा.से.वि.भटनावर, शा.मा.वि. खोंकर, शा. एकी.मा.वि.सेसई सडक, सीएम राईज विद्यालय बदरवास, शा. मॉडल स्कूल बदरवास, शा.मा.वि नंबर 2 नरवर, शा.मा.वि.कठेंगरा, शा.मा.वि.टोरिया खुर्द, शा.मा.वि. खोड, शा.एकी.उ.मा.वि. भौंती, शा. हाई स्कूल गूडर, शा.मा.वि. नंबर 1 खनियाधाना, शा.मा.वि. सिरसौद, शा.मा.वि. सिलानगर, शा.प्रा.वि.सलैया चौराहा का मूल्यांकन किया गया।

No comments: