कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध, खूब बटोरी तालियां, समापन होगा कलशिवपुरी- श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तहत आयोजक परिवार एवं पुण्याजक परिवार के द्वारा प्रतिदिन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन छतरी मंदिर शिवपुरी में सिद्ध भगवंत की आराधना की जा रही है। यहां आयोजन 29 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक आयोजित किया गया है, जिसमें तहत प्रतिदिन आयोजक कैलाश चंद्र, रितेश कुमार, रुपेश कुमार, निखिल कुमार, चंचल जैन सपरिवार द्वारा अपने सभी रिश्तेदारों एवं इस मित्रों के साथ छतरी मंदिर की में भगवान की भक्ति की जा रही है।
श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान के आयोजक सौधर्म इंद्र हिर्देश जैन एवं संयोजक महेंद्र जैन भैयन ने बताया कि श्रीसिद्धचक्र विधान महोत्सव में गत दिवस जैन समाज का विशाल जैन पथ संचलन का आयोजन किया गया एवं रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन गुरुद्वारा रोड शिवपुरी पर किया गया, जिसमें विख्यात कवियों के द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में भगवान महावीर एवं जैन सिद्धांतों को लेकर अपने-अपने काव्य पाठ किए। इन कवियों में मुख्य रूप से वीररस, जैन रत्न के सुप्रसिद्ध संचलक सजल जैन जबलपुर, गीतकार एक बात पूछती हूूॅ, बताओ ना बाउजी, गीत फेम प्रसिद्ध कवि संजय सिंह बाबूजी भोपाल, हास्य कवि जैन दर्शन के प्रसिद्ध कवि अनेकांत जैन(आदित्य)इंदौर, हास्य कवि कामता माखन रीवा एवं श्रृंगार रस वाह वाह क्या बात है फेम प्रसिद्ध कवियत्री प्रियंका मिश्रा कटनी के द्वारा हास्य, व्यंग्य और श्रृंगार से ओतप्रोत काव्यपाठ कर सभी की तालियों को खूब बटोरा। यहां सिद्धचक्र विधान आयोजक परिवार के द्वारा कवियों का सम्मान किया गया।
इसके साथ ही विधान के दौरान प्रतिदिन रात्रि में अनेक श्रावकों के घर से मंगल आरती का भी आयोजन किया जाता है, मंगलवार को 22वें तीर्थंकर नेमी कुमार की बारात का भाव आयोजन किया गया, यह बारात मातोश्री होटल के पास से शोभित जैन के निवासी निकल गई जो की कमलागंज, न्यू ब्लॉक, धर्मशाला रोड, माधव चौक आदि स्थानों से होकर श्री क्षत्रिय जैन मंदिर की शिवपुरी पर पहुंची, वहां पर सभी समाज बंधुओ द्वारा भगवान नेमी कुमार की बारात का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत छतरी मंदिर की शिवपुरी में भाव मंगल आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन कल 1024 वर्ग समर्पण के साथ समाप्त हो जाएगा, इसके उपरांत 6 नवंबर गुरुवार को विश्व शांति महायज्ञ एवं रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment