---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 6, 2025

मध्यप्रदेश युवा संगठन के चुनाव परिणाम घोषित, सत्यम आलोक सिंह चौहान बने यूथ कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश कांग्रेस के द्वारा युवाओं को राजनीति में आगे लाने के लिए ऑनलाईन चुनावी प्रक्रिया का आयेाजन किया गया। इस चुनावी प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद चुनाव परिणाम भी ऑनलाईन घोषित किए गए। जिसमें शिवपुरी जिले के लिए नए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर युवा तरूणाई सत्यम आलोक सिंह चौहान ने भारी मतों से विजय पताका फहराया गया। यहां करीब 2200 मतों से सत्यम को विजयश्री मिली और वह जिले के नए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुने गए। 

अपनी इस उपलब्धि पर सत्यम ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री  एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री एवं पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल के साथ मिलकर यूथ कांग्रेस को और अधिक सशक्त बनाने का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। सत्यम आलोक सिंह चौहान के इस चुनावी प्रक्रिया में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी है।

बताना होगा कि सत्यम सिंह चौहान एक उभरता हुआ युवा कांग्रेसी नेता है जो अपने दिवंगत पिता श्री आलोक सिंह चौहान के पदचिह्नों पर चलकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे है साथ ही उनके बड़े भाई सिद्धार्थ सिंह चौहान भी पूर्व में यथ कांग्रेस और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे है। ऐसे में दिवंगत आलोक सिंह चौहान के रानीतिक पदचिह्नों को अब उनके उत्तराधिकारी के रूप में दोनों पुत्र आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित किए हुए है।

No comments: