शिवपुरी-शहर में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन छत्री मन्दिर जी शिवपुरी में अकाझिरी वाले ओ एल जैन, कैलाशचंद, विमल कुमार, राकेश कुमार, हिर्देश कुमार, रूपेश कुमार, राहुल जैन, रोहित जैन, निखिल जैन, चंचल जैन (जैन बिल्डिंग मटेरियल वालों) के द्वारा श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का मंगल आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर नगर में भी विश्व शांति महायज्ञ के उपरांत भव्य विशाल रथयात्रा निकाली गई जिसमें जैन समाज ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शोभायात्रा समापन पर सभी वात्सल्य भोज ग्रहण किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक कैलाश चंद, हिर्देश कुमार, रूपेश कुमार ने बताया कि श्रीसिद्धचक्र मण्डल विधान का यह भव्य आयोजन 29 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 5 नवम्बर तक छत्री जैन मंदिर में आयोजित हुआ जिसमें शुभारंभ अवसर पर विशाल मंगल कलश घटयात्रा का आयोजन किया गया और संपूर्ण भारत के इतिहास में पहली बार 2 नवम्बर को विशाल जैन पथ संचलन का आयोजन भी किया गया। जिसमें शिवपुरी की सकल जैन समाज एवं समस्त संगठनों ने महती भूमिका निभाई, इसके साथ ही 3 नवम्बर को नेमि कुमार की ऐतिहासिक बारात निकाली गई जिसमें भी सर्व सेन समाज ने पूर्ण सहयोग किया और गुरुवार को विधान के समापन अवसर पर नगर में भव्य जिनेंद्र भगवान की विशाल रथयात्रा निकाली गई।
यह रथयात्रा श्री छत्री मन्दिर जी से प्रारम्भ होकर, राजेश्वरी रोड़, अस्पताल रोड़, भगवान महावीर स्वामी कीर्ति स्तंभ, भगवान् महावीर स्वामी मार्ग कोर्ट रोड़ , गाँधी चौक, माधवचौक से होकर वापिस श्री छत्री मन्दिर जी पर वापिस पहुंची, जहाँ पर श्री जिनेंद्र भगवान का अभिषेक पूजन हुआ और इसके उपरांत सकल जैन समाज एवं अतिथि गणों का वात्सल्य भोज आयोजित किया गया। जिसमें समाजजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment