---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 6, 2025

शिवपुरी विकास मंच व श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति ने किया एसपी का सम्मान


अनुकरणीय सेवाओं के फललस्वरूप संस्था पदाधिकारी व सदस्यों ने सौंपा अभिनंदन पत्र

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को शिवपुरी जिले में उनकी बेहतर पुलिसिंग के लिए समाजसेवी संस्था शिवपुरी विकास मंच व श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति के द्वारा एसपी का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी अनुकरणीय सेवाओं को सराहते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अभिनंदन पत्र सौंपा और उनका सम्मान किया। 

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष तेजमल सांखला के द्वारा एसपी श्री राठौड़ के शिवपुरी जिले में पदभार संभालने के बाद बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली के रूप में अपनी अनूठी पहचान बनाई और अपने सरल, सहज रहकर अपराधियों में भय का वातावरण निर्मित कर अपराधों की रोकथाम करने में महती भूमिका निभाई, इसके अलावा प्राकृतिक आपदा के रूप में बाढ़ जैसे हालातों में स्वयं आगे आकर नाव पर सवार होकर दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों सहित बीच मझधार में फंसे लोगों को राहत बचाव प्रदान करने का कार्य किया, युवाओं और अन्य जो नशे में लिप्त रहते है ऐसे लोगों को नशे की लत से दूर रखते हुए शिवपुरी जिले में करोड़ों रूपये की ड्रग्स व स्मैक के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई, वारंटियों में पुलिस का भय और शासन की न्याय प्रणाली के समक्ष अपराधियों को हाजिर कर उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को एसपी के द्वारा प्रस्तुत किया गया, 

पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना, अंचल शिवपुरी के समाजसेवी, उत्कृष्ट सेवाभावियों सहित सर्व समाज में एक बेहतर पुलिस छवि का द्वारा प्रस्तुतिकरण अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के लिए उदाहरण के तौर पर जाना जा रहा है। इसके अलावा मासूम आदिवासी बच्चा जो अस्पताल से चोरी हुआ और मानवीय संवेदना को भांपते हुए एसपी श्री राठौड़ के द्वारा तत्काल घटना के 10 घंटे के अंदर ही बेहतर पुलिसिंग करते हुए मासूम को सकुशल कर अपराधियों को हवालात करके एक श्रेष्ठ पुलिस का परिचय दिया। एसपी के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में दोनों समिति के  संरक्षक पवन जैन (श्चह्य )एवं श्री गणेश सांस्कृतिक समिति महासचिव महेंद्र रावत, जिनेन्द्र जैन  महासचिव शिवपुरी विकास मंच , सौरभ सांखला सचिव ,राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष ,दिनेश गर्ग  सह सचिव , विनोद शास्त्री एवं अन्य सक्रिय सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे। एसपी के द्वारा समस्त साथियों के द्वारा सम्मान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।

No comments: