---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 21, 2025

थाना कोतवाली व्दारा फर्जी विकलांगता का सर्टीफिकेट मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
थाना कोतवाली पर बीती 24 फरवरी 24 को फरियादी दीपक खटीक पुत्र स्व. प्रकाशचन्द्र खटीक उम्र 41 साल नि.पुराने बस स्टेण्ड के पास शिवपुरी ने आरोपी हंसराज मीणा पुत्र रामस्वरुप मीणा नि.पचाईपुरा थाना वीरपुर जिला श्योपुर व्दारा फर्जी विकलांगता का प्रमाणपत्र लगाकर पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन होने संबंधी रिपोर्ट की थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 134/24 धारा 420,467, 468, 471 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध के बारे में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी जो टीम व्दारा ग्राम पचाईपुरा थाना वीरपुर जिला श्योपुर में आरोपी के घर पर दबिश देकर प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी हंसराज मीणा को गिरफ्तार किया आरोपी से पूछताछ की गयी बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि.सुमित शर्मा, आर.राजकुमार खन्ना, आर. सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही।

No comments: