---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 5, 2025

वन परिक्षेत्र कोलारस द्वारा वन भूमि को लेकर बड़ी कार्यवाही, 250 बीघा वनभूमि मुक्त कराई गई


शिवपुरी-
सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के अन्तर्गत अतिक्रमण निरोधी मुहिम के तहत वन परिक्षेत्र कोलारस की सबरेंज कोलारस-ब की बीट राई के कक्ष क्रमांक पी.एफ.1195 में अतिक्रमणकर्ता रघुवीर धाकड़, शिवनारायण धाकड़, रामसिंह धाकड़, सीताराम धाकड़ द्वारा लगभग 250 बीघा वनभूमि पर अतिक्रमण कर, कब्जा किए हुए थे। वर्तमान में उक्त अतिक्रमित वनभूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा खेती की जा रही थी।

उक्त अतिक्रमण के बिन्दु को जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्मिलित किया जाकर एवं वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के निर्देशन में तथा उप वनमण्डलाधिकारी करैरा एवं वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र कोलारस, वन परिक्षेत्र बदरवास के समस्त वन अमले, उडऩदस्ता दल वनवृत्त शिवपुरी एवं उडऩदस्ता दल सामान्य वनमण्डल शिवपुरी, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल बल की सहायता से 06 जे.सी.बी. मशीनों एवं 06 ट्रैक्टर मय कल्टीवेटरों द्वारा उक्त वन भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कर, अतिक्रमित वनभूमि को मुक्त कराया एवं मौके पर कंटूरट्रैच खुदवाई गईं। जिसके उपरान्त उक्त स्थल को वृक्षारोपण कर, वन आच्छादित किया जावेगा। कार्यवाही में मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नायब तहसीलदार कोलारस, थाना प्रभारी कोलारस, थाना प्रभारी तेन्दुआ भी मौजूद रहे। इसी प्रकार वन मण्डल शिवपुरी के समस्त परिक्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती रहेगी एवं सामान्य जन से अपील की जाती है कि, वन भूमि पर अतिक्रमण न करें एवं वन सम्पदा संरक्षण में सहयोग प्रदान करें।

No comments: