शोकसभा में चौधरी परिवार के मुखिया रमेश चौधरी सहित परिजनों को बंधाया ढांढसशिवपुरी। ग्वाल समाज झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चौधरी की धर्मपत्नि श्रीमती कमला देवी चौधरी का गत दिवस निधन हो गया और उनके निधन उपरांत समाजजनों के द्वारा आयोजित शोकसभा में पुष्प अर्पित करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शोकसभा में समाजजनों के द्वारा स्व. श्रीमती कमला देवी के जीवन संस्मरण को भी स्मरण किया कि किस प्रकार से वह चौधरी परिवार के रूप में सभी को साथ लेकर चली और अपने परिवार के मान-सम्मान और उसे सदैव धर्म, कर्म व समाजसेवा के साथ-साथ ग्वाल समाज के समग्र विकास का मार्गदर्शन प्रदान करती रही। आज उनके निधन से समस्त ग्वाल समाज की समस्त छावनियों में शोक की लहर व्याप्त है और सभी ने अपने-अपने शब्दों और भावों के माध्यम से झांसी हंसारी में आयोजित शोकसभा में अपने भाव व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे समाजजनों में शिवपुरी से समाज के प्रमुख जन प्रेम पडऱया महाते, श्रवण चौधरी, हुकुमचंद पडऱया, सी.एस.हिन्नवार, शिक्षक गोपाल हिन्नवार, वंशी रायठौर, खुमान चंदेल, रामचरण चंदेल, छोटे लाल, गंगाराम, परसादी थम्मार, गोपाल होटल वाले, ताराचंद रायठौर, चम्पा दीवान, भूपेन्द्र दीवान, राजू ग्वाल पत्रकार, पूर्व पार्षद गोपाल ग्वाल, बैजनाथ दीवान, विष्णु दीवान, दिनेश मोहनियां, जगदीश अहीर, शंकर पडऱया, गुना से समाज के महाते, दीवान, मुन्ना लाल, बदरवास से रमेश भवनियां, करैरा से बल्ला हिन्नवार, नारायण सफा, नरंजू सफा, मुन्ना, गिरधारी, रामसिंह हिन्नवार, रामदयाल हिन्नवार, सागर छावनी से जगदीश बानिये सकल महाते, श्याम बाबू पचौरी, प्रेम बाबू, दुलारे उस्ताद, यश कछवाय, शंकर पहलवान, मुन्ना कछवाय हलवाई, सूबेदार शिवप्रसाद, दीना लम्बदार, राजकुमार कछवाय, कहैंया गुजेले, हीरा पहलवान, ललितपुर छावनी से बंसी गुजेले, संजय सुरा, सचिन मोरिया, पंकज गुजेले, बीना छावनी से कड़ोरी पहलवान, परमा बानिये, सीताराम बानिये, महेंद्र ररा, शंकर कोकंदे, अशोक नगर छावनी से हीरा ररा, ईशागढ़ छावनी से भागीरथ ग्वाल, रतिराम थम्मार आदि सहित अन्य छावनियों से समाजजन इस शोक संवेदना में शामिल हुए।
इसके साथ ही झांसी छावनी के प्रमुख समाजजन महाते, दीवान एवं चौधरी सहित शिवपुरी, बीना, सागर, ललितपुर, गुना, आरोन, ईसागढ़, बजरंगढ़, बीनागंज, करैरा, बदरवास, नरवर, मुंगावली, अशोकनगर सहित दूर-दराज से आए ग्वाल समाज की विभिन्न छावनीयों से पधारे समाज बन्धुओं ने स्व. श्रीमती कमला देवी चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजल दी। इस अवसर हंसारी झांसी वार्ड क्रं.1 से समाज के जनप्रतिनिधि के रूप में नेतृत्व करने वाले पार्षद महेन्द्र सिंह ग्वाला, स्व.श्रीमती कमलादेवी के पुत्रगण कैलाश ग्वाला एवं सुरेश ग्वाला सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। शोकसभा का संचालन राजू ग्वाल पत्रकार के द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment