शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित हैप्पीडेज स्कूल के द्वारा विशेष शिविर के अंतर्गत विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1 और 2 के द्वारा शिवपुरी जिले के चाड़ गांव में सर्दियों से बचाव हेतु गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया और ग्रामीणजनों को जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया साथ ही स्वच्छता का महत्व भी बताया गया।
इस दौरान सेवा कार्य करते हुए ग्रामीणों को सर्दियों से बचने के लिए 70 कंबल वितरित किए गए एवं छोटे बच्चों को गर्म कैप और गरम वस्त्र वितरित किए गए, साथ-साथ उनको फल और खाद्य सामग्री भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्रामीण की संख्या 150 रही और इन सभी को वस्त्र वितरित किए गए। शिविर के इस कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी रेखा पाठक, जाकिर हुसैन, खेल अधिकारी महेंद्र उपाध्याय और मनोज मितई और शाहीन बी उपस्थित रहे। इसके पूर्व भी विद्यालय हैप्पीडेज स्कूल की एन एस एस की इकाई 1 और 2 का विशेष कैंप आईटीबीपी कैंपस में शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. एस. एस. खंडेलवाल (जिला संघटक) रहे। विद्यालय के 100 स्वयंसेवक अपनी भागीदारी इस शिविर में कर रहे हैं और इस शिविर में विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी रेखा पाठक, जाकिर हुसैन के साथ खेल शिक्षक मनोज मितई और शाहीन बी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment