सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता तात्याटोपे पार्क से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक की नारेबाजीशिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के छात्र नेताओं के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन ज्वाइंट कलेक्टर जेपी गुप्ता को सौंपा जिलेभर की विभिन्न शिक्षा जगत की मांगों को लेकर रखी माँग, वही कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्र हित की सभी मांगों को जिला कलेक्टर द्वारा समाधान करने की बात की गई है। इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक विक्रम गुर्जर, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य कपिल गुर्जर व आयुष शर्मा, शिवपुरी नगर मंत्री ऋषभ रघुवंशी, यूआईटी कॉलेज अध्यक्ष आयुष दुबे, आईटीआई कॉलेज अध्यक्ष दिव्यांश उपाध्याय, आकाश यादव, ऋतुराज यादव, दीपक पाल, विदित बाजपेयी, शिवम धाकड़, ईशु अग्रवाल, देव शर्मा, अंश शर्मा, प्रशांत परिहार, श्याम शर्मा, राघव गुप्ता, प्रवेंद्र यादव, एकांश सविता, हर्ष शर्मा, ऋषभ रजक, महेश रजक आदि सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
ये रखी मांगें
साइंस कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गार्डों की नियुक्ति, साइंस कॉलेज में ऑडिटोरियम का निर्माण, सतनवाड़ा यूआईटी कॉलेज के बाहर हाईवे पर फुट ओवरब्रिज बनाने, नरवर शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य के कॉलेज में उपस्थित न होने के कारण उनको पद से हटाने, पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति व कोलारस दिनारा शासकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती वहीं करैरा कोलारस शासकीय महाविद्यालय के भवनों की स्थिति सुधारने व बदरवास शासकीय महाविद्यालय तक पहुंच मार्ग बनाने की बात रखी।

No comments:
Post a Comment