जिला कांग्रेस कार्यालय पर बाबा साहेब का मनाया गया निर्वाण दिवस, अर्पित की पुष्पांजलिशिवपुरी-संविधान निर्माता के रूप में स्वतंत्रता, समता और बंधुता की मिसाल के रूप में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को जाना जाता है निश्चिह ही बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर भारत के इतिहास के सबसे महान व्यक्तित्वों में से एक हैं, जो एक दलित परिवार में जन्म लेकर जातिगत भेदभाव और छुआछूत की जंजीरों में जकड़े समाज को जागृत करते हुए उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह अपने आप में एक चमत्कार है, उनकी पहचान भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की नींव रखने में अहम भूमिका, हिन्दू कोड बिल के लिए संघर्ष जिसमें महिलाओं को सम्पत्ति, तलाक़ और गोद लेने का अधिकार हो या फिर बौद्ध धर्म की दीक्षा जो उन्होंने सन् 1956 में नागपुर में 6 लाख लोगों के साथ, हिन्दू धर्म की कुरीतियों के खिलाफ सबसे बड़ा प्रतिरोध किया, इन्हीं सब उपलब्धियों से बाबा साहेब सिर्फ़ दलितों के नहीं, बल्कि पूरे भारत के मसीहा थे। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर यह विचार व्यक्त किए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने जो स्थानीय गुना वायपास स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपना संबोधन दे रहे थे।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और बाबा साहेब के जीवन को याद किया। यहां उपस्थित कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के साथ मौजूद कांग्रेसजनों में आदरणीय अरुण प्रताप चौहान , संजय चतुर्वेदी, शशि शर्मा (पूर्व नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता) कांग्रेसी भगवत गुरु, विजय चौकसे, दीवान सिंह बघेल, टिंकल रजक, आरिफ आलिम अकील, के के शिवहरे, जुगल किशोर, राजीव कुमार पांडेय, शांतनु सिंह कुशवाह अध्यक्ष एनएसयूआई, एडवोकेट राजकुमार शाक्य, अवधेश शिवहरे, कालीचरण धाकड़, देवेन्द्र शर्मा, संजय हर्षाना, मोनू सोलंकी, ए पी एस चौहान, साहब सिंह कुशवाह, नपा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा, शिवानी राठौर, कल्पना सिनोरिया, विनीता, लखन एवं दयालु जाटव सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा शहर के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा बाबा साहेब के विचारों, उनके सामाजिक संदेश और भारतीय लोकतंत्र में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए सर्वप्रथम अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment