---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 15, 2025

मायापुर से तीर्थ यात्रा की चार बसों को विधायक ने दिखाई हरी झंडी


विधायक प्रीतम लोधी ने स्वयं के खर्चे पर श्रद्धालुओं की बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी/पिछोर। जिले के पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा विधानसभा क्षेत्र पिछोर में स्वयं के खर्चे पर श्रद्धालुओं के लिए चार धाम तीर्थ यात्रा कराई जा रही है! जो प्रथम यात्रा विवाह पंचमी के दिन पिछोर से ओरछा के लिए रवाना की गई थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 15 दिसंबर सोमवार को यह दूसरी बार चार धाम तीर्थ यात्रा के लिए चार बसों बसों को विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। यह यात्रा मायापुर से प्रारम्भ होकर के कदवाया, करीला, आनंदपुर पहुंचेगी। क्षेत्र की जनता ने विधायक की इस जनसेवा योजना की पहल की बहुत सराहना करते हुऐ इस धार्मिक यात्रा को प्रेरणादायक बताते हुऐ कहा कि ऐसे विधायक बहुत कम देखने को मिलते हैं जो अपने स्वयं के व्यय पर पिछोर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्राएं करा रहे हैं। ऐसे विधायक हर विधानसभा में हो, विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र पिछोर के अंतर्गत हम कई ऐसी योजनाए लाएंगे जिससे हर वर्ग के लोगों को उसका लाभ मिले।

No comments: