---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 25, 2018

वाहन चेकिंग  के दौरान नाकों 13 लाख 31 हजार रू की नगदी राशि पकड़ी

शिवपुरी-कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पूरे शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में  नाकाबंदी की  जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 24.10.2018 को एसडीएम कोलारस आशीष तिवारी एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में दो अलग अलग  फिक्स चेकिंग प्वाइंटों से  कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बनाई गई  फ्लाइंग स्क्वाड टीम एवं  स्टैटिक  सर्विलेंस टीम  द्वारा  कार्यवाही कर कुल 1331000 रुपए  की नकदी  के साथ 4 व्यक्तियों को मय वाहनों के  पकड़ा । वहीं पुलिस थाना तेंदुआ के फिक्स चेकिंग पॉइंट कोटा नाका पर चेकिंग के दौरान नेपाल सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम पचवारा पोस्ट एट तहसील उरई थाना एट जनपद जालौन उत्तर प्रदेश की कार क्रमांक यूपी 92 आर 2141 की चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 845000 की नकद पकड़ी गई। इस कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी तेंदुआ उप निरीक्षक विकास यादव स्वयं उपस्थित रहे। थाना बदरवास के  ग्राम अटलपुर मैं चेकिंग के दौरान सचिन पिता महेंद्र कुमार जैन उम्र 31 वर्ष निवासी 301 मानसिंघ काम्प्लेक्स वालाबाई का बाजार लश्कर की कार क्रमांक रू॥ 48-एच-0104 सिफ्ट कार से 116000 रू की नगदी, प्रहलाद पिता लक्ष्मी नारायण कश्यप उम्र 43 वर्ष निवासी बरखेड़ी रुठियाई गुना  की कार क्रमांक एमपी-08-सीए-7650 टीडब्ल्यूव्ही से 245000 रुपए  की नगदी,रामचरण पिता लम्पी राम जाटव उम्र 61 साल निवासी जैल के पीछे बड़ोदी शिवपुरी की कार क्रमांक एमपी-07सीए-3754 इंडिगो से 125000 रुपए की नगदी कुल 486000 की नगदी  पकड़ी गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक राजीव त्रिपाठी एवं उप निरीक्षक राजेंद्र शर्मा स्वयं उपस्थित रहे।


No comments: