---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 27, 2018

जनोन्मुखी पत्रकारिता करें पत्रकार : प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

शिवपुरी- जिस पत्रकार में पीडि़त मानवता और समाजसेवा के प्रति अपनी कलम से सेवा करने का भाव नहीं, मेरी नजर में वह पत्रकार नहीं, आज पत्रकार अपनी केकड़ा प्रवृत्ति(एक-दूसरे के बढ़ते कद से जलना) को अपनाऐं हुए है जिससे पत्रकारिता का क्षरण हो रहा है एक-दूसरे के बढ़ते कद को देखकर हैरान-परेशान ना हो बल्कि वरिष्ठ पत्रकारों से मार्गदर्शन लेकर उनकी छवि को अपने आप में उतारें और ऐसा करने का प्रयास प्रतिस्पर्धा के साथ करें, इसलिए मैं हमेशा पत्रकारों से कहता हंू कि केंकड़ा प्रवृत्ति (एक-दूसरे से जलापन)नहीं बल्कि जनोन्मुखी पत्रकारिता करें ताकि पत्रकार और पत्रकारिता का मान सम्मान बचाया जा सके, आज के समय यह बहुत आवश्यक है। उक्त विचार प्रकट किए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने जो स्थानीय शगुन वाटिका में आयोजित संगठन के जिला सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अन्य अतिथियों में संगठन के प्रदेश संयोजक अनुशासन समिति मेहताब सिंह तोमर, वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम.इन्दौरिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा, संजय बैचैन, राकेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र दुबे व महासचिव रशीद खान गुड्डू मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल) ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने संयोजक मणिकांत शर्मा अभय कोचेटा, राम यादव, विजय निराला भी विशेष रूप से मंचासीन अतिथियों के स्वागत में मौजूद थे। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए आलोक एम.इन्दौरिया ने आज के पत्रकारों को बड़ों से सीख लेने की बात कही उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता के बारे में भी बताया। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने अपने शब्दों में पत्रकारों को चेताया कि आज वह युग नहीं जब पत्रकारों की एक कलम से पूरा प्रशासन हिल जाता था लेकिन आज समय यह है कि एक-दूसरे से पत्रकार स्वयं ही जलते है और संगठित ना होने के कारण पत्रकारों पर हमले हो रहे है। पत्रकार रहकर अपने ऊपर हुए जानलेवा हमलों का बखान करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन ने कहा कि आज समय संगठित होने का है मुझ पर जब जानलेवा हमला हुआ तब भी मैंने हार नहीं मानी और आज भी ऐसे लोगों के विरूद्ध आवाज बुलंद कर अपने ध्येय को पूरा करने में लगा हुआ हॅंू इसलिए संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें। वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने पीत पत्रकारिता से दूर रहने का आह्वान किया साथ ही बताया कि मूलभूत सुविधाओं को जब नागरिक तरसते हों तो पत्रकारों का यह दायित्व है कि उसे अपनी लेखनी के माध्यम से ना केवल प्रशासन व सरकार को बताऐं बल्कि मूलभूत सुविधाऐं जनता को मिले ऐसा प्रयास करें। प्रदेश संयोजक अनु.समिति मेहताब ङ्क्षसह तोमर ने पत्रकारों को प्रशासन की गोद में ना बैठने की सलाह दी उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि पत्रकार यदि संगठित नहीं होगा और प्रशासन की गोद में बैठेगा तो पत्रकारों का कभी भला नहीं होने वाला इसलिए जागो और अपनी लेखनी से ऐसे समाचार लिखो कि प्रशासन स्वयं पत्रकारों के समक्ष नतमस्तक हो जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया व जिला कार्यकारिणी के 52 पदाधिकारी व सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

No comments: