शिवपुरी- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में अधिक से अधिक मतदान हो इसे लेकर अनूठा प्रयोग गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा द्वारा रकिया गया। यहां उन्होनें स्कूल परिसर में ही अपने विद्यालय के बच्चों से विशालकाय चुनावी आकृति बनाकर मतदान हेतु जनता-जनार्दन को प्रेरित का का कार्य किया ताकि लोग अपने वोट का अवश्य प्रयोग कर अपने चुनिंदा प्रत्याशी को चुन सकें। इस कार्य के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय संचालक पवन शर्मा ने बताया कि मप्र चुनाव को लेकर बच्चों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि वह अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करें इसके लिए एक विशालकाय आकृति बनाई गई जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया। इस तरह से गीता पब्लिक स्कूल ने भी चुनाव अभियान में अपना पूरा सहयोग इस विशाल आकृति बनाकर किया है। इस आकृति के रूप में बनाए गए चुनाव अभियान में सहयोग 120 फ ीट लंबाई, 90 फीट चौड़ाई, 1200 विद्यार्थियों लगे और इन विद्यार्थियों की अरेंजमेंट में समय 20 मिनट व ड्रॉइंग बनाने में 2 घंटों का समय लगा। इस तरह विद्यालय के 1200 विद्यार्थियों ने आने वाले चुनाव में मतदान को 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए हाथ की विशाल आकृति बनाकर-मस्ट वोट इंडिया का संदेश दिया। गीता पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को मस्ट वोट इंडिया का संदेश बच्चों द्वारा दिया गया। वोट देना हर भारतीय का अधिकार व उत्तर दायित्व है, प्रत्येक भारतीय व्यस्क को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि हमारे भारत देश की बागडोर सही हाथों में जाए और सरकार के कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। इसी संदेश के साथ कक्षा 4 से दसवीं तक के बारह सौ बच्चों ने 90 फीट चौड़े और 120 फीट लंबे हाथ की आकृति सुंदर तिरंगे के साथ 20 मिनट में बनाकर इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की है। इस अवसर पर स्कूल संचालक मंडल, स्कूल स्टाफ के साथ साथ, शिवपुरी सीईओ राजेश जैन व बीआरसी अंगद सिंह तोमर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment