शिवपुरी-कांग्रेस पार्टी के विधानसभा चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में युवा प्रत्याशियों की मांग में शिवपुरी विधानसभा से सिंधिया समर्थक सिंधिया फैंस क्लब के शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान ने अपनी दावेदारी जताई है हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि पार्टी हाईकमान का निर्णय सर्वोपरि है और सांसद सिंधिया के निर्देशन में जो भी निर्देश होगा वह अमल करेंगें। बता दें कि सांसद सिंधिया ने अपने युवा प्रत्याशियों को लेकर 37 प्रतिशत युवाओं को टिकिट देने की बात विधानसभा चुनाव से पूर्व ही कही है इसी आस के साथ कई युवाओं में चुनावी सरगर्मियां घर कर गई। जिसके चलते शिवपुरी विधानसभा से ही कई युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है इन युवाओं में इरशाद पठान, आकाश शर्मा, केके खण्डेलवाल जैसे नाम उभरकर सामने आए है। यदि सांसद सिंधिया ने इस फार्मूले पर अमल किया तो संभव है कि इन्हीं में से कोई दोवदार बनकर प्रत्याशी हो हालांकि यह अभी भविष्य के गर्त में है बाबजूद इसके विधानसभा शिवपुरी से चुनाव लडऩे को लेकर युवा भी अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में आने को है। युवाओं का एक और तर्क है कि इस देश में अब युवाओं की मांग होने लगी है जिसके चलते विधानसभा चुनाव मे भी युवा प्रत्याशियों को लेकर सांसद सिंधिया ने युवा कोटे से भी प्रत्याशी चयन की बात कही। हालांकि अभी प्रत्याशी घोषित होने में कुछ ही समय है ऐसे में वह युवा जो चुनाव लडऩे के इच्छुक है ऐसे सभी युवा अपनी दावेदार जता रहे है। जहां तक बात सिद्धार्थ सिंह चौहान की है तो वह युवा है और उनके कांंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से काफी नजदीकियां है इनमें गोविन्द सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, केपी सिंह कक्काजू जैसे बड़े दिग्गज नेताओं से संपर्क होने का फायद भी उन्हें मिल सकता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व.आलोक सिंह चौहान के पदचिह्नों पर चलकर उनके पुत्र सिद्धार्थ सिंह चौहान भी राजनीति में अपने कदम जमाना चाहते है और इसके लिए वह अपने स्वयं के प्रयासों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर रहे है यदि सांसद सिंधिया युवा कोटे से किसी प्रत्याशी का चयन करते है तो इनमें सिद्धार्थ सिंह चौहान का नाम भी शामिल होने की संभावना है। अब देखना हेागा कि कांग्रेस की जारी होने वाली सूची में किसे स्थान मिलेगा जो कांग्रेस के टिकिट पर प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच पहुंचेगा। सिद्धार्थ सिंह चौहान ने सांसद सिंधिया के निर्देशन में अपने शहर अध्यक्षीय सिंधिया फैंस क्ल्ब के बैनर तले युवा सम्मेलन, ग्रामीण जनसंपर्क, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का संगठन भी तैयार किया है जिसके चलते सिद्धार्थ सिंह चौहान अपने युवा साथियों में अपने कार्य के बल पर युवा प्रत्याशी के रूप में खुद को सामने लाने का दावा कर रहे है हालांकि वह सांसद ङ्क्षसधिया के निर्देशों को पहले प्राथमिकता देकर के निर्देशानुसार पार्टी में करने का प्रण कर चुके है अब देखना होगा कि सिद्धार्थ सिंह चौहान को अवसर मिलता है अथवा अन्य प्रत्याशी को, बाबजूद इसके वह अपने युवा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरी ताकत के साथ इस चुनाब में युवाओं की शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस की सरकार बनाने में महती भूमिका निभाएंगे।
Tuesday, October 30, 2018
सिंधिया के युवा प्रत्याशियों में सिद्धार्थ सिंह चौहान ने जताई दावेदारी
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment