---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 30, 2018

पोहरी में बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह के होने से रोचक और शिवपुरी में कांग्रेस के नए नाम से साधारण हो सकता है चुनावी संग्राम

शिवपुरी- विधानसभा चुनाव में इस बार पोहरी और शिवपुरी में रोचक मुकाबला होने के आसार है यहां एक ओर पोहरी से भाजपा से बगावत कर बसपा का दामन थाम प्रत्याशी घोषित हुए कैलाश कुशवाह विगत लंबे समय से अंदरूनी रूप से अपना जनसंपर्क किए हुए थे और वह भाजपा से पोहरी विधानसभा चुनाव लडऩा चाह रहे थे लेकिन वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती के दो बार विजयी होने के बाद उन्हें भाजपा से टिकिट की संभावना कम ही थी इसी के चलते उन्होंने भाजपा छोड़ बसपा के बैनर तले पोहरी से भाग्य आजमाने का फैसला किया। कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी में उपाध्यक्ष का पदभार संभालकर किसानों के बीच जो छवि कैलाश कुशवाह ने बनाई है उसका उन्हें लाभ मिलेगा इसी को ध्यान में रखते हुए वह पोहरी से चुनाव लड़ रहे है और उन्होंने अपने मंडी उपाध्यक्षीय कार्यकाल में किसानों के लिए कई योजनाओं का लाभ दिलाकर वह इस बार के चुनाव में अन्य प्रत्याशियों से मुकाबला कर रहे है। वहीं दूसरी ओर अभी भाजपा और कांग्रेस ने पोहरी विधानसभा के लिए उम्मीदवार तय नहीं किए है बाबजूद इसके बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों का समर्थन मांग रहे है। वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती भी क्षेत्र में अपने विधायकी कार्यकाल और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बल पर जनता के बीच चुनाव लड़ेंगें तो वहीं कांगे्रस प्रत्याशी में ब्राह्मण समाज से हरिबल्लभ शुक्ला का नाम लिया जा रहा है वहीं सुरेश रांठखेड़ा, पारम सिंह रावत, एनपी शर्मा के साथ-साथ किरार समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें भी पोहरी विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में जनता मान रही है। 


भाजपा से राजे के सामने कांग्रेस उम्मीदवारों में नए नाम की एण्ट्री


संभावना व्यक्त की जा रही है कि भाजपा से शिवपुरी विधानसभा में उम्मीदवार के रूप में पुन: कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक बार फिर मैदान में आ सकती है वहीं एकाएक कांग्रेस के पैनल में शिवपुरी विधानसभा से नए नाम प्रो. ए.पी.एस.चौहान का नाम सामने से आने से नए दावेदार की एंट्री हुई है अभी तक जहां कांग्रेस पार्टी से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता और वर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा का नाम ही प्रमुखता से लिया जा रहा था तो वहीं अब नए नाम एपीएस चौहान के आने से चुनावी सरगर्मियां और अधिक बढ़ गई है। हालांकि सूत्रों की खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने यदि नए नाम में एपीएस को शिवपुरी से उतारा तो खबर है कि भाजपा से संभावित यशोधरा राजे सिंधिया को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन मंत्री राजे अभी से अपनी फिल्डिंग विधानसभा में जमाने के लिए रण में निकल चुकी है वह ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा 2013 में मिली 5 हजारों मतों की खाई को पाटना चाहती है और इसके लिए वह अपने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क किए हुए है। वहीं कांग्रेस में नए नाम की एंट्री से अन्य दावेदारों में सनाका खिंच गया है हालांकि कांग्रेस-भाजपा पार्टी से शीघ्र  ही प्रत्याशी तय होने वाले है। ऐसे में कांग्रेस से अपनी दावेदारी को भांपने वाले संभावितों ने भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में गुपचुप तरीके से जनसंपर्क और लोगों से मिलन जुडऩा शुरू कर दिया है। 


करैरा में कट सकता है वर्तमान विधायक का टिकिट


सूत्रों की खबर है कि करैरा विधानसभा में भी वर्तमान विधायक शकुन्तला खटीक का टिकिट कटना तय है इसके पीछे कांग्रेसियों में विधायक के प्रति नाराजगी और क्षेत्र का समुचित विकास नहीं होना भी बताया जा रहा है। वहीं नए नामों में प्रमुख रूप से योगेश करारे, केएल राय, जसवंत जैसे नाम प्रमुखता से लिए जा रहे है वहीं भाजपा से पूर्व विधायक रमेश खटीक और ओमप्रकाश खटीक के अलावा सुभाष जाटव और हरिशंकर परिहार भी दावेदार के रूप में सामने आए हे। देखना होगा कि करैरा विधानसभा में किसे उम्मीदवारी मिलती  है यह एक-दो दिन में साफ होने का अनुमान है। 


No comments: