शिवपुरी-एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में काम कर रही सपाक्स पार्टी द्वारा चुनावों के दृष्टिगत गत दिवस आमसभा का आयोजन एवं बाईक रैली निकाली गई। इस दौरान सपाक्स पार्टी शिवपुरी द्वारा एट्रोसिटी एक्ट, जातिगत आरक्षण एवं पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया जो शहर के माधवचौक, कोर्ट, रोड़, अस्पताल चौराहा, राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा रोड़, पुरानी शिवपुरी से होकर पुराना प्रायबेट बस स्टैंड पर पहुंची। यहां सपाक्स पार्टी के जिलाध्यक्ष आर.एन. सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी, महेन्द्र रावत ने पुराना बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित आमसभा को संबोधित किया और इस आमसभा में सपाक्स पार्टी ने भाजपा-कांग्रेस के बीच सपाक्स को चुनने की अपील की और आश्वस्त किया कि वह आने वाले समय में जनता के हितों का ख्याल रखते हुए जनहितैषी येाजनाऐं बनाकर आमजन को उनसे जोडऩे का कार्य करेंगें इसे लेकर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार हो रहा है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने सपाक्स की नीति को जाना और अपना समर्थन हाथ उठाकर पार्टी और पार्टी के पदाधिकारियों का अभिवादन किया। इस आमसभा को सपाक्स पार्टी के बरिष्ठ समाज सेवी महेन्द्र रावत, ब्रजेश तोमर, हरिशंकर दुबे, अजय शर्मा, अजय अविराम, अजय भार्गव ने भी सम्बोधित किया। संचालन महेन्द्र जैन भैय्यन एवं आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष इंजी. आर.एन.सिंह एवं गजेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया।
No comments:
Post a Comment