---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 30, 2018

क्वीन क्लब के फैशन शो का आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को बांटे पुरूस्कार 

फैशन शो में कैटवॉक, डांस और प्रश्रोत्तरी के हुए सवाल


शिवपुरी-गत दिवस फैशान शो को लेकर क्वीन क्लब शिवपुरी की ओर से फैशान का आयोजन स्थानीय होटल पीएस रेसीडेंस में किया गया। इस शो की आर्गनाइजर श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती पूजा चानना, श्रीमती संगीता जैन श्रीमती उर्वशी चानना रही। क्वीन क्लब के इस मेगा फैशान शो में 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह शो तीन राउंड में आयोजित किया गया जिसमे शहर की जानी मानी हस्तियों ने भाग लेकर फैशन की दुनिया के बारे में बताया और प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया। इस फैशन शो में सभी प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा करते हुए एक से बढ़कर एक स्टाईलिश और भागीदार होकर अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया।  फैशन शो में तीन राउंड चिन्हित किए गए जिसमें पहले राउंड में कैटवॉक, दूसरे राउंड में डांस तथा तीसरा राउंड पूछे गए सवालों के उत्तर के लिए दिया गया। इस फैशन शो में जीतने वाले प्रतियोगियों में श्रीमती सपना बडाया को डायमंड गोल्ड, श्रीमती सुरेखा बिसानी को गोल्ड सिल्वर, श्रीमती शिप्रा जैन को वेस्ट स्माईल, श्रीमती प्रवीजा विन्दल को बेस्ट कॉस्टयूम, बेस्ट डांस, बेस्ट कॉन्फि डेंस के पुरूस्कारों से नवाजा गया। फैशन में प्रतिभागियों की प्रतिस्पर्धा में निर्णायकों के लिए ग्वालियर से जजमेंट के लिए आई नोमकॉर्डिनेटर जान्हवी रोहीरा, शिवपुरी से श्रीमती बिंदु छब्बर एंव अल्का सांड ने शो के निर्णाय दिया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किये। विजयी प्रतिभागियों को बधाईयां देकर उनके मनोबल को बढ़ाया और प्रोत्साहन प्रदान किया ताकि आगे भी फैशन शो में भाग लेने वाली प्रतिभाऐं आगे आकर इस तरह के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग ले सके। 


No comments: