---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 30, 2018

पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया लूट का मामला ट्रेस, तीन आरोपी सहित माल बरामद 

शिवपुरी- बीती सोमवार-मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे फ रियादी केदार पुत्र परमानंद योगी उम्र 29 साल निवासी मायापुर, अपने दुपहिया वाहन से मायापुर से दिनारा तरफ  अपनी बाईक क्रं.यूपी93 के.2825 से जा रहा था जैसे ही खाती बाबा स्थान रोड पर आया तो एक सीडी डीलक्स बिना नंबर की से तीन अज्ञात लोगों ने केदार की गाड़ी रोक कट्टा अड़ाकर गाड़ी, मोबाईल, पर्स तथा एक मोबाईल एम.आइ.कम्पनी का कुल कीमत 60 हजार रू का सामान लूट ले गये। सूचना पर से पुलिस थाना दिनारा में अपराध क्रमांक 302/18 धारा 392 भादवि 25/27 आम्र्स एक्ट 11,13 एमपीडीपीके  एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त अज्ञात लागों की तलाश शुरू की गई।


जानकारी के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के आरोपी ग्राम डेली में रूके हुए है सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अतिण् पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर अवगत करावें, सूचना पर अति.एसपी एवं एसडीओपी करैरा रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उनि. कैलाश नारायण शर्मा के नेत्रृत्व में पुलिस टीम सउनि.विनोद गौतम, सउनि.रामनिवास शर्मा, प्रआर.राजेन्द्र सिंह, प्रआर.चरनसिंह, आर.अरविंद, आर.पीकेश, पुष्पेन्द्र, सैनिक धर्मपाल सिंह द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम डेली में दबिश देकर आरोपी आरिफ पुत्र रमजान खॉं उम्र 21 साल, याकुब पुत्र सहजाद खॉं उम्र 20 साल निवासीगण नई पाली डेली रक्शा जिला झॉसी उत्तरप्रदेश, शेरअली उर्फ  शेरा पुत्र मुन्ना खॉ उम्र 29 साल निवासी रक्शा जिला झॉसी उप्र हाल मगरौनी नरवर को दबोचकर उनसे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपीगणों ने उक्त घटना को करना स्वीकार किया बाद उनके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टे मय 2 जिंदा राउण्ड मय घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं लूट का सामान कुल कीमती 60 हजार रू का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त मामला 12 घण्टे के अन्दर ट्रेस करने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कुत करने की घोषणा की। 

No comments: