---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 20, 2018

विजयदशमी पर क्षत्रिय युवाओं ने महाराणा प्रताप चौराहे पर पुष्प माला पहनाकर किया याद 

शिवपुरी-अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, युवा राजपूत टीम व करणी सेना द्वारा विजय दशमी से एक दिन पूर्व  वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को स्नान कराया इसके उपरांत विजयदशमी के दिन सभी करणी सैनिक व क्षत्रिय बन्धु द्वारा झाँसी तिराहे पर 11 बजे पहुचे और केसरिया साफे में माल्यापर्ण किया इसके उपरांत सभी करणी सैनिक क्षत्रिय समाज युवा द्वारा चल समारोह में शामिल हुए। यह चल समारोह क्षत्रिय समाज के युवाओं द्वारा आयोजित किया गया जिसमें भगवानध्वज व घोड़ों पर सवार होकर जोशीले नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला जिसमें  गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर गुरुद्वारे होते हुए राजेश्वरी मंदिरए अग्रसैन चौक होते हुए  ठाकुर  बाबा मंदिर पहुचा। जहां सभी क्षत्रिय बंधुओं ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। तत्पश्चात  एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर के द्वारा की गई। सभा में क्षत्रिय बन्धुओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें समाज में एक जुटता एवं आरक्षण, सामाजिक कुरूतियों को मिटाने के लिए विचार किया साथ शिक्षित समाज हो इसके लिए कई सुझाव सामने आए मंचासीन अतिथि के रूप में राजपूत करणी सेना के प्रदेश सयोंजक अतुल प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राजेश ठाकुर, करैरा इकाई के अध्यक्ष के पी बैस, मुकेश चौहान, गजेंद्र सोलंकी, रामचन्द्र भदौरिया, गुलाब सिंह कुशवाह, बलधारी सिंह तोमर, चन्द्रकुमार सिंह चौहान, चन्द्रभान सिंह सिकरवार, भीम सिंह जादौन, राजेन्द्र सिकरवार, विजय परिहार, युवा संगठन से शेर सिंह, के पी परमार, अभय सिंह चौहान, मनीष सिंह बैस, राजराजेस्वर सिंह गौर, अजय भदौरिया, आदित्य चौहान, रिंकू तोमर, विश्व प्रताप सिंह, रबिन्द्र सिंह राजपूत, नीलेश सिकरवार, ऋ षि चौहान, कुलदीप तोमर, पम्मी तोमर, मोंटू तोमर और सैंकड़ो की तादात में क्षत्रिय युवाओं ने भाग लिया। सभी क्षत्रिय बन्धुओं को सफ ल कार्यक्रम आयोजित करने पर जिलाध्यक्ष हरवीर सिंह चौहन द्वारा धन्यवाद ज्ञाप्ति किया हैं। 

No comments: