---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 20, 2018

निष्का सेल्स की ब्लू स्टार ब्रांड शॉप की वर्षगांठ पर उपभोक्ता को उपहार में मिला मोबाईल 

शिवपुरी-गर्मी में राहत प्रदान कर ठण्डक का एहसास कराने वाली सुप्रसिद्ध कंपनी ब्लू स्टार की प्रथम वर्षगांठ स्थानीय निष्का सेल्स प्रतिष्ठान पर बड़े उत्साह व उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान ब्लू स्टार परिवार की ओर से भी कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि आए और उन्होंने ब्लू स्टार की खरीदी के दौरान वर्षगांठ के अवसर पर निष्का सेल्स संचालक दीपेश अग्रवाल के द्वारा एक ड्रा निकाला जिसमें ड्रा के रूप में आकर्षक सैमसंग कंपनी का मोबाईल उपभोक्ता सूर्यकांत भार्गव को निकला जिन्हे कंपनी की ओर से ब्लू स्टार का एसी खरीदने पर ड्रा में शामिल होते हुए यह मोबाईल नि:शुल्क प्रदान किया गया। निष्का सेल्स संचालक गोपालदास अग्रवाल व दीपेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि निष्का सेल्स द्वारा ब्लू स्टार एसी के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया और ब्लू स्टार परिवार में 1 वर्ष में जुड़े सभी उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया गया साथ ही गिफ्ट्स भी प्रदान किया गए और जिसमें बजाज फि ंसर्व समर फेस्ट के लकी ड्रा में सूर्यकांत भार्गव को स्मार्ट फोन भी इस अवसर पर दिया गया। बता दें कि हाल ही में 27 सितंबर को ब्लू स्टार ने भारत मे अपने 75 वर्ष पूरे किए है जिसमे प्लैटिनम जुबली भी का केक भी काटा गया। इस अवसर पर विशेष रूप से स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया के न्यू ब्लॉक ब्रांच के मैनेजर अंकित यादव उपस्तिथ थे। ब्लू स्टार ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए अपना 751 ऑफर को पुन: जारी कर दिया है जिसके समस्त ऑफ र और डिस्काउंट निष्का सेल्स पर उपलब्ध होंगे।

No comments: