---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 20, 2018

,सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी निकले प्रदेश के भ्रमण पर, आज शिवपुरी आऐंगें

शिवपुरी- एट्रोसिटी एक्ट के विरोध नव गठित दल सपाक्स समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर संपूर्ण प्रदेश भर के दौरे पर निकले है जहां वह सपाक्स उम्मीदवारों को तलाश कर सूची तैयार कर रहे है और जहां उम्मीवार सटीक बैठेगा वहां से उसे विधानसभा चुनाव लडऩे का टिकिट सपाक्स समाज पार्टी की ओर से दिया जाएगा। इसी क्रम में अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी आज 21 अक्टूबर रविवार को गुना होते हुए प्रात: 11:30 बजे शिवपुरी आऐंगें। वे यहां सपाक्स समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों से चर्चा कर विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेंगें। 


जानकारी के अनुसार नव गठित दल सपाक्स समाज पार्टी के राष्ट्रीय हीरालाल त्रिवेदी अपने माह अक्टूबर में भ्रमण के दौरान शनिवार को उज्जैन से निकले और जीरापुर, राजगढ़, चाचौड़ा, बीनागंज होते हुए विजयराघवगढ़ पहुंचे यहां जिले के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं संभावित उम्मीदवारो के साथ बैठक एवं चर्चा की और अपने अगले पड़ाव पर निकले जिसमें देर सायं को गुना पहुंचे रात्रि विश्राम गुना उपरांज 21 अक्टूबर को सुबह शिवपुरी आऐंगें। वे यहां शिवपुरी में सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारो के साथ बैठक एवं चर्चा कर विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगें और अंचल में भाजपा-कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बीच सपाक्स पार्टी की ओर से किसे प्रत्याशी बनाया जाए इसे लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा करेंगें साथ ही जिले की पांचों विधानसभाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी। श्री त्रिवेदी शिवपुरी से दोपहर पश्चात 1.30  बजे प्रस्थान कर 3:30 बजे चंदेरी पहुंचेंगे जहां चंदेरी में आमसभा एवं रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद अपने भ्रमण के दौरान सपाक्स पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी सोमवार 22 अक्टूबर को प्रात: 09:00 बजे चंदेरी से प्रस्थान कर अशोकनगर में 10:00 बजे सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारो के साथ बैठक एवं चर्चा में भाग लेगेंं। इसी दिन अशोक नगर से 1.30 बजे प्रस्थान कर शाम को 3.30 बजे बीना  आगमन होगा, यहां बीना में सागर जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारो के साथ बैठक एवं चर्चा की जाएगी। देर सायं 6 बजे बीना से प्रस्थान कर विदिशा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगें। अगले दिन विदिशा में प्रात: 9.30 बजे से जिले के सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एव संभावित उम्मीदवारो के साथ बैठक एवं चर्चा की जाएगी और दोप.1 बजे विदिशा से प्रस्थान कर शाम को उज्जैन पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा। 24 अक्टूबर प्रात: उज्जैन से भोपाल पहुंच कर एट्रोसिटी अमेंडमेंट एक्ट पर महाआन्दोलन की शुरुआत होगी व 25 एवं 26 अक्टूबर भोपाल एवं 27 एवं 28 अक्टूबर उज्जैन में रहकर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। 


सपाक्स के दावेदार लगा सकते हैं जोर


यहां बताना होगा कि इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां भाजपा-कांग्रेस और आप सहित बसपा अपने प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी और प्रत्याशी घोषित कर रही है वहीं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सपाक्स समाज पार्टी का गठन भी इस दौरान हुआ है। ऐसे में शिवपुरी में पहली बार सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी के शिवपुरी आगमन के साथ ही कई दावेदारों में अपनी दावेदारी को लेकर जोश का माहौल आज देखने को मिल सकता है। सूत्रों की खबर है कि इस दौरान होटल पीएस में राष्ट्रीय अध्यक्ष हीराला सपाक्स के पदाधिकारियों से चर्चा कर शिवपुरी विधानसभा से उम्मीदवार तय करने पर अपनी सहमति प्रदान कर सकते है हालांकि वह घोषित होंगे यह अभी तय नहीं है। प्रमुख दावेदारों में जो नाम चर्चाओं में आ रहे है उनमें सपाक्स पार्टी के जिलाध्यक्ष आर.एन. सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सूरज जैन, मदद बैंक के सेवादार व वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर, कार्यालय प्रभारी महेन्द्र जैन भैय्यन जैसे नाम प्रमुखत से लिए जा रहे है। अब देखना होगा कि इनमें से कौन दावेदार अपनी दावेदारी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मुख अपने आपको कैसे फिट बैठाता है। यहां बता दें कि सपाक्स की जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष आर.एन. सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष संतोष शिवहरे, सचिव हरिशंकर दुबे, सूरज जैन कोषाध्यक्ष, महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना पचौरी, कार्यालय प्रभारी महेन्द्र जैन भैय्यन सहित अन्य लोग शामिल है। 

No comments: